क्रिसमस पर्व पर सजी धजी क्राइस्ट द किंग चर्च को देखने को लोग उमड़े

इन्तिज़ार अहमद खान ब्यूरो चीफ़
चर्च में सजी प्रभु यीशु मसीह की मनोहारी झाकियों के साथ युवाओं में सेल्फी खींचने की लगी होड़
मनोहारी झाकियों को देखने के लिए चर्च के आस पास मेले जैसा माहौल
इटावा।क्रिश्चियन समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस रविवार को परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर की क्राइस्ट द किंग चर्च में पूजा पाठ के साथ प्रार्थना की गई और यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया।सेंटा क्लॉज ने बच्चों को टॉफी और गिफ्ट वितरित किए।सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।

क्रिसमस पर्व पर क्राइस्ट द किंग चर्च को बिजली की रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजाया गया था।इस बार काफी संख्या में लोग चर्च में सजी झांकियों को देखने के लिए पहुंचे।पिछले वर्ष कोरोना के चलते क्रिसमस त्यौहार काफी सादगी के साथ मनाया गया था,लेकिन इस बार सावधानी तो बरती गई लेकिन उत्साह के साथ सभी ने त्यौहार मनाया।शहर में कंपनी गार्डन के सामने स्थित क्राइस्ट द किंग चर्च में क्रिसमस के कार्यक्रम शनिवार की रात 10:00 बजे से ही शुरू हो गए थे।रोमन कैथोलिक समुदाय के लोगों ने रात में ही यीशु का जन्म उत्सव मनाया।यहां पर कैरोल सिंगिंग के साथ कार्यक्रम शुरू हुये। पल्ली पुरोहित सेंटमेरी इन्टर कालेज इटावा के मैनेजर फादर बिंसन की देखरेख में पूजा अर्चना हुई और उन्होंने प्रार्थना भी कराई।

रात 12 बजे यीशु का जन्म चरनी में हुआ था,जन्म को लेकर विशेष झांकी भी चरनी की सजाई गई थी।बालक यीशु को लेकर चर्च परिसर में ही जुलूस निकाला गया बाद में बालक यीशु की मूर्ति को चरनी में रखा गया।त्यौहार के मौके पर सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं।इस मौके पर मैनेजर फादर बिंसन ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि क्रिसमस शान्ति और प्रत्याशा का त्यौहार है।उन्होंने बताया कि आज के दिन प्रभु यीशु मसीह ने गरीब घर में जन्म लेकर दुनियां को दया,ममता और प्रेम करने का सन्देश दिया।

इसीक्रम में सीएनआई समुदाय के लोगों ने रविवार को क्रिसमस का त्यौहार मनाया,सुबह 10:30 बजे पादरी विशाल चरन ने प्रेयर कराई और अपना संदेश भी सुनाया।सीएनआई समुदाय ने एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी,वहीं चर्च में आए लोगों ने कैंडल भी जलाई और एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं। सेंटमेरी इन्टर कालेज इटावा के प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए बताया चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर आधारित बिथेलहेम जहां प्रभु यीशु का जन्म चरनी में हुआ था की आकर्षक व मनोहारी झाकियां सजाई गई हैं,इसके अलावा प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन से जुड़ी हुई आस पास की जगहों का भी सजीव चित्रण भी बड़ी खूबसूरती से किया गया है,जिसे देखने के लिए सुबह से रात तक लोगों का आना जाना लगा रहा।