Breaking News

किसान कांग्रेस के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया, एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

मनावर : (मप्र.) आज जिले के मनावर तहसील में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, साथ ही यूरिया खाद की कमी और किसानों को खेती के प्रति समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार आरसी खतेड़िया को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के नेता राधेश्याम मुवेल, राजेश पवार, नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी, ओम सोलंकी, लक्ष्मी जाट, रविंद्र पाटीदार, सकीना अली बोहरा, अशोक काकरेचा, राम मुकाती, हरीश खंडेलवाल, अयाज खान, अरुण गर्ग, सतपाल सिंह, आशिक मुल्तानी, बबलू, दरबार, सलीम बादशाह, जिमी, एम पटेल, ऋषभ कीमती, आशीष साद, राहुल वर्मा, अखलेश, संटी, आदि कांग्रेस नेता और किसान उपस्थित रहे।

उक्त रैली कांग्रेस भवन सिंघाना रोड से शुरू होकर गांधी चौराहा होते हुए एसडीएम कार्यालय समाप्त हुई। जहां उपस्थित तहसीलदार श्री खगड़िया को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द किसानों की खाद कमी को पूरा करने पर जोर दिया।

आदिवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम मुवेल ने अपने भाषण में कहा कि शिवराज सिंह जी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जिन्हें कुर्सी छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वह किसानों को पर्याप्त खाद नहीं दे पा रहे हैं। किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है।शायद उन्हें पता नहीं किसान जीवित रहेगा तो देश जीवित रहेगा। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी रात दिन हिंदू की बात करते हैं शायद आपको पता नहीं प्रदेश का 95 परसेंट किसान हिंदू समाज का है, जो खाद और बिजली के लिए परेशान हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में किसान की स्थिति नाजुक है और देश में किसान का जीवित रहना जरूरी है जब व्यापारी वर्ग जीवित रहेगा। लोगों को पर्याप्त अन्न मिलेगा। उन्होंने पूर्व में हुए व्यापम घोटाले की भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार को यह संदेश भेजना चाहता हूं कि, बाहरी प्रदेशों में पर्याप्त खाद की व्यवस्था है परंतु इस आधुनिक काल में अगर मध्य प्रदेश की सरकार किसानों के लिए खाद की व्यवस्था नहीं कर पा रही है तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपनी गद्दी छोड़ देना चाहिए।

कांग्रेस नेता ओम सोलंकी ने कहा कि जब खेत में बोनी हो जाएगी उसके बाद खाद मार्केट में आएगा, जिसके कारण किसान की 30 से 40 परसेंट उत्पादन घट जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं सरकार में बैठे मंत्री और नेताओं से कहना चाहता हूं कि किसानों के साथ अत्याचार ना करें किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनके समाधान करने के लिए उचित कदम उठाएं। वरना आने वाले चुनाव में किसान और जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।

गंधवानी विधायक प्रतिनिधि सतपाल सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह जी की सरकार किसान हितेषी सरकार बनती है लेकिन आज उन्हीं के राज में किसान परेशान है खाद से जूझ रहा है, महंगाई से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता तुम्हारे साथ है तुम्हारे हक में लगातार आवाज भी उठाई जा रही है।

रैली का संचालन नारायण जोहरी ने किया तथा ज्ञापन का वाचन ओम सोलंकी ने एवं आभार राजेश पवार ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button