संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की 2 सूत्री मांगों को को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा, रैली निकालकर प्रदर्शन किया

मनावर : (मप्र.) आज नगर में चिकित्सक एवं कर्मचारियों द्वारा रैली निकालकर प्रदर्शन किया तथा संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की 2 सूत्री मांगों को लेकर विधायक डॉ हीरालाल अलावा को नगर के मुख्य गांधी चौराहे पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 5 जून 2018 के नीति लागू कर नियमित कर्मचारियों को न्यूनतम 90% वेतन मध्यप्रदेश के एनएचएम के संविदा कर्मचारियों को अन्य राज्यों के भांति नियमित किया जावे एवं सी एच ओ को एमएलएचपी केडल में नियमित किया जावे। नियमि ओतीकरण की प्रक्रिया के प्रचलन होने तक की दशा में 5 जून 2018 की नीति लागू कर नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90% वेतन एवं अन्य सुविधाएं आज दिनांक तक एरियर सहित एनएचएम के समस्त संविदा कर्मचारियों को तत्काल आदेश करने का अनुरोध किया।

एनएचएम सपोर्ट स्टाफ को आउटसोर्सिंग से हटाकर तत्काल एनएचएम में वापस लिया जावे तथा बीमांक लेखापाल, मलेरिया एमपीडब्ल्यू अप्रेजल से निष्कासित कर्मचारियों को एनएचएम में वापस लिए जाने संबंधित आदेश प्रदान करे को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मैं चिकित्सकों की इस लड़ाई में पूर्ण रूप से उनके साथ हूं और सरकार से मांग करता हूं कि जींद चिकित्सकों और कर्मचारियों ने देश में गंभीर महामारी के चलते कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी है, उनके प्रति साथ सरकार गलत कदम उठा रही है।
सीबीएमओ श्री चौहान ने बताया की मध्य प्रदेश के 52 जिलों में 15 दिसंबर से आज दिनांक तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। और सरकार से लगातार मांग की जा रही है। उक्त मौके पर सीबीएमओ शहीद चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। तथा नारेबाजी भी की गई।