ट्रालों में हुई जोरदार भिड़त, स्थानीय युवाओं ने 2 घण्टे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला, इलाज के दौरान मौत।

धरमपुरी/धार : (मप्र.) धरमपुरी बायपास चौराहे के समीप देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमे खलघाट से मनावर की और जा रहे शक्कर से भरे ट्राले ने तीन वाहनों को चपेट में लिया और रोड़ के साइट खड़े सीमेंट से भरे ट्राले में जा घुसा। जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन चालक बुरी तरहा फंस गया देखते ही देखते मोके पर बड़ी संख्या में भीड़ भी जमा हो गयी स्थानीय युवाओं ने अपनी जान पर खेल कर वहान में फंसे ड्राइवर को दो घण्टे की मशक्कत के बाद निकाल कर अस्पताल पहुँचाया जहाँ चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार खलघाट की और से शक्कर से भरे ट्राले GJ.12.BX.9573 ने अन्यंत्रित होकर अल्ट्राटेक सीमेंट से भरे हुए सड़क किनारे खड़े ट्रालों को टक्कर मारी, भिड़त इतनी जोरदार थी कि वाहन चालक को दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से निकाल कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहां से रेफर करने के दौरान ही वाहन चालक की मौत हो गयी। जिस स्थान पर हादसा हुआ वो आबादी व चहल पहल वाली जगह गनीमत रही कि आज-पास का कोई रहवासी हादसे का शिकार नही हुआ। स्थानीय लोगों ने हादसे की वजह खलघाट मनावर मार्ग पर सड़क किनारे फेल रहे अतिक्रमण और सड़क किनारे खड़े वाहनों को बताया, लोगों का कहना है सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालो की शिकायत समय-समय पर की जाती रही है, लेकिन ना प्रशासन आज तक अतिक्रमण हटवा पाया, ना ही वाहन चालकों पर ठोस कार्यवाही की गई।

रात्रि में हुए हादसे में वहान में फंसे चालक को जान जोखिम में डाल कर निकालने पर थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी द्वारा मुख्य भूमिका निभाने वाले आसिफ खान, इरफान जिंद्रान, मोबिन शेख, फारूक कमानी, नईम, सहित सभी युवाओं का और जेसीबी चालक रवि, सुनील का उत्साहवर्धन किया गया। नगर के युवाओं का ये कार्य देख सभी ने प्रशंसा की।