अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 138वा स्थापना दिवस मनाया

मनावर : (मप्र.) आज नगर के शिवभानु सोलंकी कांग्रेस भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 138वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर के कांग्रेस जनों ने महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल भीमराव अंबेडकर, अब्दुल कलाम आदि महान योद्धाओ के चित्र पर माल्यार्पण किया गया है। साथ ही पार्टी जिंदाबाद, अमर रहे के नारे भी लगाए गए हैं।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी ने कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के महान नेताओं तथा पार्टी के स्थापन के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया की एमो ह्यूज पार्टी के स्थापक रहे। और कांग्रेसी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने देश के सर्व समाज सर्व धर्म को साथ लेकर चलना सीखा और हमेशा देश में एकता बनाए रखने के हर संभव प्रयास किए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि आज देश की स्थिति ऐसी हो गई है कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा लोगों में भेदभाव बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, हिंदू को मुस्लिम से और मुस्लिम को हिंदू से लड़ा कर फूट डालो शासन करो नीति अपनाई जा रही है। लेकिन कांग्रेस ने कभी किसी समाज को लड़ाने का काम नही किया है। आज देश के सभी लोगो को भी समझना चाहिए कि जो नफरत फैला रही है वो पार्टी सही है या जो हाथ से हाथ जोड़कर चल रही है वो सही है।

रविन्द्र पाटीदार ने कहा की सभी कार्यकर्ताओ को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देता हू साथ ही आने वाले चुनाव में बहुमत के साथ विजय बनाने का लक्ष्य भी रखे, सभी से यही निवेदन है।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष नारायण जोहरी, ओम सोलंकी, अख्तर बी, रविन्द्र पाटीदार, हरीश खंडेलवाल, लक्ष्मी जाट, निरंजन डावर, सकीना अली बोहरा, राम मुकाती, अरुण गर्ग, मुकेश, आशीष, विकास, मलखान पटेल, अदनान सैफी, मजीद कुरेशी, राहुल वर्मा आदि उपस्थित रहे।