`बोहरा समाज` कांग्रेस के प्रति समर्पित रहा, नगर निकाय चुनाव में समाज को भी मौका दे पार्टी : सकीना अली बोहरा

मनावर : मप्र। (शाहनवाज शेख) 28 दिसंबर की शाम को मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के संबंध में पत्र जारी कर नगर पालिका चुनाव की जानकारी दी गई। चुनाव आयोग ने जारी किए पत्र के अनुसार, 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निकाय क्षेत्रों में वोटिंग होगी, जनता अपने मत का उपयोग करेंगे। परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। निकाय का नाम, वार्ड की संख्या, 15 पुरुष मतदाता 12780, महिला 13122, कुल 25906 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे।
वहीं कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहे बोहरा समाज द्वारा इस बार अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के लिए पार्षद प्रत्याशी के टिकट की मांग की गई है, जिसकी प्रथम दावेदारी बोहरा समाज की सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहने वाली सकीना अली बोहरा ने की है। उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चलने एवं सभी धर्मों का आदर सम्मान करने वाली पार्टी है। जिसके लिए हमारा समाज नगर से लेकर प्रदेश और संपूर्ण देश में कांग्रेस के लिए समर्पित रहा है। और इस बार नगर पालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 11 से बोहरा समाज को पार्टी ने टिकट देकर, सभी को साथ लेकर चलने वाली विचारधारा को साबित करना चाहिए। प्रत्याशी कोई भी रहा हो लेकिन समाज ने हमेशा कांग्रेस पार्टी का पंजा देखकर मतदान किया है।

उन्होंने बताया कि समाज की बोहरा समाज मस्जिद और समाज के लोग जिस वार्ड में निवास करते हैं, इसके अतिरिक्त सैकड़ों की तादाद में हिंदू और मुस्लिम भाई बहन भी इसी वार्ड के निवासी हैं। लेकिन विकास की दृष्टि से वहां की स्थिति बड़ी दयनीत है। नाले में बहती गंदगी, टूटी फूटी सड़कें, सुविधाओं का अभाव जैसी स्थिति में सर्व समाज के वार्ड वासी निवासरत है। मैं चाहती हूं देश की बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी से टिकट लेकर एवं वार्ड की लोकप्रिय जनता के मत से जीत हासिल कर स्वयं अपने मार्गदर्शन में वार्ड का विकास कर सकू और पूरे शहर में वार्ड क्रमांक 11 एक आदर्श वार्ड के रूप में पहचाना जाए। उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन की बहुउद्देशीय योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मैं संपूर्ण प्रयास करूंगी। हर वार्ड वासी को शासकीय योजनाओं का लाभ और नगरपालिका संबंधित कार्यों को पूरा करने की कोशिश करूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड पार्षद का कार्यालय भी वार्ड में ही होना चाहिए, जिससे कि महिला, बुजुर्ग व बच्चों को नगरपालिका के चक्कर न लगाते हुए वार्ड में ही अपनी शिकायत दर्ज कर, लगभग वही से समाधान होना चाहिए।
इस बेहतर सोच और विचारधारा के साथ कांग्रेस पार्टी से वार्ड 11 के टिकट की मांग करते हुए बोहरा समाज की सक्रिय महिला सकीना अली अपने वार्ड वासियों के लिए एक बेहतर भविष्य का सपना बुन रही है। पार्टी को भी चाहिए कि ऐसे विचारधारा वाले व्यक्तियों को आगे रहकर पार्टी से टिकट देकर समाज के मान सम्मान को बढ़ावा देते हुए कांग्रेस का प्रत्याशी बनाना चाहिए। ताकि सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली बात जमीनी स्तर पर भी सच साबित हो सके। इससे पहले नगर पालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 11 से अरशद कुरैशी को वार्ड वासियों ने विजय बनाया था, जिसमें बोहरा समाज का भी अहम योगदान था। अगर पार्टी बोहरा समाज की सकीना अली को टिकट देकर प्रत्याशी बनाती है तो वार्ड वासियों की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे सक्रिय समाजसेवियों को ही विजय बनाकर अपने वार्ड की जिम्मेदारी सौंपे।
इस दौर में बिकने वाले प्रत्याशियों से बचे पार्टी
आजकल देखने को मिल रहा है कि विधानसभा हो या लोकसभा क्षेत्र या फिर नगर निकाय चुनाव। जनता अपने प्रत्याशी को विजय तो बना देती है लेकिन प्रत्याशी जनता का भरोसा तोड़ कर अन्य पार्टी को समर्थन दे देते हैं, जो कि जनता के साथ एक विश्वासघात है। जिसकी मार कार्यकर्ता झेलता है। पार्टी से टिकट लेकर मतदाताओं का मत हासिल कर लोग उन्हीं को धोखा देने में विचार नहीं करते, पार्टी को चाहिए कि सोच समझकर 15 ही वार्ड में टिकट वितरण करें। ताकि वह खुद धोखे का शिकार न हो सके। क्योंकि वर्तमान में पार्षद द्वारा अध्यक्ष चुनने वाली प्रणाली लागू है जिसमें जीतने वाले प्रत्याशी को तोड़ मरोड़ कर नगर की सरकार बनाने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही किसी भी लालच में न आकर पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ही चलता है।