Breaking News

मनावर नपा के लिए 20 जनवरी को चुनाव, 23 को परिणाम, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

मनावर : (मप्र.) मध्य प्रदेश चुनाव आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। इसी के साथ नगरीय क्षेत्रों में चुनावी की तैयारी आरंभ हो चुकी है। बुधवार देर शाम आयोग के पत्र जारी करने के बाद ही चुनावी समीकरणों का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा कांग्रेस निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है। दोनों पार्टियों से टिकट मांग कर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार भी इस निकाय चुनाव में मैदान में दिखाई देने की संभावना है। फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के प्रभारी और आलाकमान किसी भी कमजोर कड़ी को टिकट देकर मैदान में उतारने के मूड में नहीं है। दोनों पार्टी मजबूत वार्ड प्रत्याशी को ही टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारने की फिराक में है, जिससे दोबारा परिषद बनाई जा सके। आज नगर में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें जिलाध्यक्ष बालमुकुंद गौतम, विधायक डॉ हीरालाल अलावा सहित प्रभारियों की पहुंचने की संभावना है।
वर्तमान में मनावर नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा हैं, निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। लोग भी नई परिषद बनाने के लिए उत्साहित है। मनावर सीएमओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि नपा चुनाव को लेकर सूची का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की शुरुआत 30 दिसंबर सुबह 10.30 बजे से होगी।
इसी दिन निकायों के सीटों के आरक्षण संबंधी सूचना का प्रकाशन और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी होगा। वहीं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का अंतिम दिन 6 जनवरी दोपहर 3 बजे तक रहेगी। अगले दिन सभी प्राप्त पत्रों की जांच होगी। इसी तरह 9 जनवरी को दोपहर तक नाम वापस लेने का समय रहेगा, जिसके बाद नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने के साथ ही निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा।

मनावर नपा के लिए 20 जनवरी को वोटिंग, 23 को परिणाम

चुनाव आयोग ने जारी किए पत्र के अनुसार, 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निकाय क्षेत्रों में वोटिंग होगी। का उपयोग करेंगे। परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। निकाय का नाम, वार्ड की संख्या 15 पुरुष मतदाता 12780, महिला 13122, कुल 25906 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे।

चुनाव को लेकर नगर में सक्रिय हुए नेता

जहां भाजपा की ओर से नगर में अध्यक्ष सचिन पांडे, सांसद प्रतिनिधि नारायण सोनी, पूर्व नपा अध्यक्ष पन्नालाल पाटीदार, हेमंत खटोड़ सहित पूर्व मंत्री रंजना बघेल और सांसद छतरसिंह दरबार तथा जिला अध्यक्ष भी टिकट वितरण के मंथन में है, वही कांग्रेस से मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा, पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी, नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी, ओम सोलंकी सहित बालमुकुंद गौतम और अन्य पदाधिकारी भी टिकट वितरण और चुनाव में बहुमत के साथ जीत दर्ज कराने को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button