छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी : डॉ. अलावा, विधायक

मनावर : (मप्र.) आज नगर के कांग्रेस भवन में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में विधायक डॉ हीरालाल अलावा, सह प्रभारी सतीश जायसवाल, प्रदेश सचिव मधु हिरोड़कर, धार जिला युवा अध्यक्ष करीम कुरेशी, अयाज खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में विधायक अलावा ने सभी कार्यकर्ताओं और दावेदार प्रत्याशियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी जिन उम्मीदवारों को टिकट देगी, सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलकर उस से विजय बनाना है। उन्होंने कहा कि हम अध्यक्ष बनाने का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं 15 ही वार्ड में प्रत्याशियों को विजय बनाना हमारा लक्ष्य रहेगा, जिसके लिए हमें पुरजोर मेहनत करना है। कार्यकर्ताओं के लिए उन्होंने कहा कि आगामी 20 दिनों के अंदर हमें यह साबित करना होगा कि हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के लिए तन मन धन से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के विरुद्ध जो भी व्यक्ति कार्य करेगा या पार्टी के पक्ष निर्दलीय चुनाव लड़ेगा उसके खिलाफ पार्टी स्तर पर सो प्रतिशत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल मनावर विधानसभा में रंजना बघेल विधायक के पद पर पदस्थ हूं लेकिन क्षेत्र में कोई खास विकास कार्य नहीं किए। और हमने पिछले 4 वर्षों में स्वास्थ्य के क्षैत्र में जो कार्य किए हैं वह पिछले 15 सालों में नहीं हुए उन्होंने बताया कि हमने सिविल अस्पताल भी मंजूर करवाया और उसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है और आगामी दिनों में हम मेडिकल कॉलेज भी लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि अगर नगर परिषद में हमारी सरकार बनती है तो मैं विकास कार्यों को नहीं रुकने दूंगा।

वहीं उपस्थित प्रभारी सतीश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन बीते दिन चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव संबंधित पत्र जारी किया गया। जिसके बाद उम्मीदवारों के फार्म लेने तथा चुनाव के संबंध में भी आज चर्चा की जा रही ह। उन्होंने बताया कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हजारों किलोमीटर की दूरी तय करते हुए लोगों से जुड़ कर और जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। देश की जनता से रूबरू हो रहे हैं सभी से मिल रहे हैं। हमें भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता ग्रामीणों और नौकरी जनता से मिलना है और उन्हें अपने साथ जोड़ना भी है।

नगर अध्यक्ष नारायण जौहरी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज इतनी तादाद में लोग कांग्रेस पार्टी के लिए टिकट मांगने के लिए आए हैं और कांग्रेसी जुड़ना चाहते हैं। लेकिन यह भी सत्य है कि टिकट किसी एक व्यक्ति को ही मिलेगा और पार्टी के हित में समर्थन करते हुए कमेटी द्वारा तय किए गए प्रत्याशी को विजय दिलाने में भरपूर प्रयास करना। इसके अतिरिक्त सभी दावेदारों ने प्रभारियों के बीच अपनी अपनी बात रखें और अपने वार्ड से प्रत्याशी के रूप में खड़े होने की दावेदारी की।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी, राधेश्याम मुवेल, राजेश पवार, रविन्द्र पाटीदार, जिला महीला उपाध्यक्ष अख्तर बी, इकबाल बोहरा, ओम सोलंकी, हरी भाई वकील, जया वानखेड़े, सकीना अली बोहरा, संजय श्रीमती गेहलोत, हरीश खंडेलवाल, सहित कांग्रेस के सभी नेता और दावेदार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पश्चात विधायक अलावा श्री राजेंद्र सुरी दादाबाड़ी में चल रहे सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए तथा संत के दर्शन करते हुए भोजन प्रसादी ग्रहण की। उक्त मौके पर विधायक के साथ सह प्रभारी श्री जायसवाल, मधु हिरोड़कर, अशोक काकरेचा, निलेश जैन, अनिल जैन, कालू खटोड़, राम मुकाती आदि उपस्थित रहे।