Breaking News

दावेदारी सब करते हैं टिकट किसी एक को ही मिलता है : महेश पटेल, प्रभारी

मनावर : (मप्र.) साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर शनिवार को मनावर नगर पालिका के कांग्रेस की ओर से नियुक्त किए प्रभारी महेश पटेल, क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा और सह प्रभारी सतीश जायसवाल तथा प्रदेश सचिव मधु हिरोड़कर के नेतृत्व में मनावर के शिवभानु सोलंकी कांग्रेस भवन में नगर पालिका वार्ड प्रत्याशी की दावेदारी करने वाले सभी कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में मनावर ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ता और उम्मीदवार उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में मनावर के 15 वार्डो से कुल 53 फार्म प्रभारियों के बीच जमा किए गए। लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी दावेदारी पेश की, पर्यवेक्षको ने सभी दावेदारों से किस मकसद से वह चुनाव लड़ रहे हैं क्या उनका उद्देश्य है, इन सभी बातों पर डोर टू डोर चर्चा की। वार्ड क्रमांक 5 से किसी दावेदार ने अभी तक सामने आकर दावेदारी नही की। सबसे ज्यादा फार्म वार्ड क्रमांक 11 से जमा किए गए। दावेदारों ने भीड़ एकत्रित कर नारेबाजी भी की। लेकिन टिकट जीतने वाले प्रत्याशी और वार्ड के लोगों की मंशा जाने के बाद ही दिया जाएगा।

प्रभारी के रूप में बैठक में उपस्थित रहे महेश पटेल ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि दावेदारी तो सब करते हैं लेकिन टिकट किसी एक व्यक्ति को ही दिया जाता है, और सच्चे और पक्के कार्यकर्ताओं को पार्टी के हित में ही कार्य करना है उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने प्रदेश की सभी सीटों का सर्वे करवा लिया है। और विधायक भी अपने स्तर से वार्ड वासियों की मंशा जानेंगे, उसके बाद ही उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा। हमें 15 ही वार्डो को जीतने का लक्ष्य बनाना है। आने वाली सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनाई जाएगी, कमलनाथ जी फिर मुख्यमंत्री रहेंगे और मनावर की सीट जीतकर उनकी झोली में डालना है। उन्होंने कहा कि विधायक अलावा जी दोबारा चुनाव लड़ेंगे और इस बार मंत्री बनकर आयेंगे।

वही विधायक डॉ अलावा ने कहा कि हमारे बीच हमारे बड़े भाई महेश पटेल जी प्रभारी के रूप में उपस्थित है और ऐसे लोगों के नेतृत्व में हमें चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह सच है कि सो प्रतिशत प्रदेश में 2023 में कांग्रेस की सरकार बन रही है। और हमें नगरपालिका में भी अपनी सरकार बनाना है सभी को मिलकर कार्य करना है जरूर बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के लिए जिले के लिए और संपूर्ण प्रदेश के लिए कई बार विधानसभा में मुद्दे उठाता रहता हूं ताकि प्रदेश की जनता को उनके अधिकार मिल सके। और सबसे ज्यादा प्रश्न ही विधानसभा में मेरे द्वारा पूछे गए।

सह प्रभारी सतीश जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के बीच अपने उद्बोधन में कहा कि पार्टी स्तर पर वार्ड में प्रत्याशी की लोकप्रियता देखी जाएगी, हर वार्ड से 30, 40 लोगों से संपर्क किया जाएगा जिसके बाद टिकट के वितरण की जाएंगे। और पार्टी हित में सभी को काम करना है कांग्रेस की नगर सरकार बनाना है, उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

वहीं उपस्थित कार्यक्रम का संचालन करने वाले नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी ने उपस्थित पदाधिकारियों पर्यवेक्षकों और विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने महेश पटेल के लिए बताया कि अलीराजपुर जिले में कांग्रेस को जीवित और मजबूत रखने में पटेल परिवार की अहम भूमिका है। बैठक के दौरान महिला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती गेहलोत द्वारा सकीना अली सहित अन्य महिलाओं की विभिन्न पदों पर नियुक्ति की एवं विधायक एवं प्रभारियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरण की है।

उक्त बैठक में कांग्रेस नेता निरंजन डावर, राधेश्याम मुवेल, अख्तर बी, ओम सोलंकी, भाकचंद पाटीदार, सकीना अली बोहरा, अदनान सैफी, केदार पाटीदार, राजेश पवार, रविंद्र पाटीदार, अरुण गर्ग, संजय भाटी, अमर सेन, सादिक कुरेशी, रुपेश जोहरी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button