द राइजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा कड़कती सर्दी के बीच जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए

इंदौर : (मप्र.) किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को जरूरत की सामग्री दी जाए तो उसकी जीवनशैली और जिंदगी को जीने की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ द राइजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदो को ठंड में कम्बल का वितरण किया गया।
मध्यप्रदेश में ठंड है और इससे जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिए फाउंडेशन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी कम्बल का वितरण खंडवा नाका स्थित साई मंदिर में किया गया। फाउंडेशन के इस इनिशिएटिव का नाम है स्प्रेडिंग द वार्मथ।
इस मौके पर फाउंडेशन की कम्युनिकेशन्स डायरेक्टर नंदिनी सिंह झाबुआ ने गणेश सिंह झाबुआ और अरुणिमा सिंह के साथ माता स्वर्गीय राजमाता साहब झाबुआ की स्मृति में कम्बल का वितरण किया।
फाउंडेशन की डायरेक्टर मरीना शेख ने बताया कि हम हर साल यह अभियान चलाते है। इसके अतिरिक्त अभी फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जाता है। हमने बीते कई वर्षों से जरूरतमंद बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं के लिए भी उत्कृष्ट कार्य किए हैं जिसकी सराहना भी की जाती है।