Breaking News

सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर नगर परिषद बनाना है, कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के बैनर तले कार्य करें : विधायक डॉ अलावा

मनावर : (मप्र.) नगर पालिका चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का चयन करने तथा सही और टिकाऊ पार्षद बनाने के उद्देश्य से नगर के कांग्रेस भवन में चुनाव प्रभारी महेश पटेल, सह प्रभारी सतीश जायसवाल तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी उम्मीदवारों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में महेश पटेल ने बताया कि वार्ड में मजबूत उम्मीदवार को टिकट देकर आपके बीच उतारा जाएगा सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों को नगर के सभी वार्डों में विजयश्री हासिल करना है। उन्होंने बताया कि हमें बिकाऊ नहीं टिकाऊ उमीदवार चाहिए जो पार्टी के साथ हर स्थिति में खड़ा रहे। कहीं ऐसा ना हो कि कांग्रेस से जीतकर वह उम्मीदवार अन्य पार्टी अपना समर्थन दे दे। ऐसे लोगों की जानकारी भी हम रख रहे हैं जो पार्टी विरुद्ध कदम उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों के साथ 6 तारीख को फार्म भराकर जमा किया जायेगा। वही महेश पटेल के सहयोगी साथी ने फॉर्म जमा करने तथा उसके संबंधित जानकारियां समस्त प्रत्याशी उम्मीदवारों को दी गई।

सह प्रभारी सतीश जायसवाल ने उम्मीदवारों को बताया कि हम बहुत जल्द 15 वार्डों के लिए बेहतर प्रत्याशी आपको देने जा रहे हैं और पार्टी का सर्वे भी किया जा रहा है और अभी भी चल रहा है जो आप लोगों के संज्ञान में भी होगा। उन्होंने भी यही कहा कि वादों में जो जीत दर्ज करा सके, ऐसे व्यक्ति को ही टिकट देकर उम्मीदवार बनाया जाएगा और वह टिकाऊ भी होना चाहिए वरना अक्सर देखा जाता है कि लालच में प्रतिनिधि इधर से उधर हो जाते हैं।

विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि हमारे बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस से नियुक्त किए गए अनुभवी नेता महेश पटेल के संरक्षण में चुनाव लड़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने पटेल परिवार की प्रशंसा करते हुए बताया कि महेश पटेल के पिताजी जो जीवन भर कांग्रेस के लिए समर्पित रहे। हमें यह चुनाव जीतकर कमलनाथ जी की झोली में डालना है। यह चुनाव आपका अपना चुनाव है, यह भ्रष्टाचार के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ और नगर के विकास के हित में लड़ा जा रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि 15 ही वार्डो में कार्यकर्ता बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज कराएं और नगर के हित में वह कार्य करें जो सालों से नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि हमारा पहला मकसद है भाजपा को हराना और कांग्रेस के परिषद दोबारा बनाना। उन्होंने यह भी कहा कि टिकट किसी एक व्यक्ति को ही दिया जाएगा और बाकी उम्मीदवारों को उस उम्मीदवार का साथ देकर बेहतर मतों से विजय बनाना है।

आयोजन का संचालन नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी ने किया, बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व प्रत्याशियों के समर्थक मौके पर मौजूद रहे। कुछ समर्थकों ने टिकिट नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मौखिक दावा ठोका है। जिसपर प्रभारियों ने कहा की विरुद्ध सोच रखने वाले पर नजर रखी जा रही है। प्रत्याशी के नाम का खुलासा भी विचाराधीन रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button