पार्टी मुझे प्रत्याशी बनाए, यह मेरे लिए गर्व की बात होगी : सकीना अली, समाजिक कार्यकर्ता

मनावर : (मप्र.) जैसे-जैसे नगर पालिका चुनाव के लिए वार्ड प्रत्याशियों को चयन का समय नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे उम्मीदवारों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। बीते दिनों हमने देखा कि कांग्रेस पार्टी की गई बैठक आयोजित हुई जिसमें कई उम्मीदवारों के बायोडाटा भी लिए गए थे। वहीं कुछ वार्डो की स्थिति ऐसी रही जहां उम्मीदवार सामने नहीं आए। 15 ही वार्डों में मजबूत प्रत्याशी देने के विषय पर पदाधिकारी द्वारा जोर दिया जा रहा है, प्रभारियों द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि प्रत्याशियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी का गुप्त सर्वे हो चुका है और लगातार उनकी टीम प्रदेश के सभी नगर निकाय चुनाव होने वाले नगरों में सर्वे करने काम कर रही है। पार्टी जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को ही अपना उम्मीदवार बनाएगी यह स्पष्ट रूप से साफ किया जा चुका है।

15 ही वालों की स्थिति देखे तो कई आवेदन सामने आए हैं और कई प्रत्याशियों ने उम्मीदवार की दावेदारी भी की। वहीं वार्ड क्रमांक 11 की स्थिति देखे तो सबसे अधिक उम्मीदवार यहीं से दावा कर रहे हैं। जिसमें सकीना अली बोहरा सहित 6 अन्य उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके है। जिस पर आलाकमान विचार विमर्श कर एवं ठोस प्रत्याशी का चयन कर रही है। वार्ड 11 कि सीट महिला आरक्षित है। यहां की प्रथम दावेदारी सक्रिय महिला की ही बनती है। कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी कर रही सकीना अली ने बताया कि इस सीट से महिलाओं को आरक्षित किया गया है तो क्यों ना महिला ही आगे आने दिया जाए, जो वार्ड की सभी माता-बहनों के बीच रहकर वार्ड में अपनी सेवाएं दे। उन्होंने कहा कि आज देश-दुनिया में महिलाएं किसी से पीछे नहीं है। राजनीति हो या व्यवसाय, देशभक्ति हो या घरेलू कार्य आज महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। यहां तक कि देश के राष्ट्रपति भी एक महिला होकर देश हित में सक्रिय है।
सकीना अली ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी मुझे प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच चुनाव लड़ने का अवसर देती है तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी, उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, और मेरे समाज ने 40 वर्षों में पहली बार टिकट की मांग की है। जिस पर पार्टी ने गंभीरता से विचार करना चाहिए। क्योंकि हमारा बोहरा समाज वर्षों से पार्टी का हितेषी रहा है और नगर निकाय, विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के ही प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत देकर जीत की ओर अग्रसर करता है। क्यों ना टिकट की मांग को पूरा करते हुए पार्टी भी अपना बड़प्पन दिखाए? उन्होंने यह भी कहा की हर हाल में पार्टी की विचारधारा और पार्टी के हित में कार्यरत हैं। लेकिन अवसर का लाभ महिलाओं को जरूर मिलना चाहिए। हमने देखा है कि पुरुष तो राजनीति में सक्रिय रहते हैं परंतु महिलाओं को कम देखा जाता है, आज नगर की टीम में महिलाओं की संख्या बढ़ने लगी है, और अगर महिलाएं खुद आगे रहकर पार्टी से जुड़ते हुए पार्टी के हित में कार्य करना चाहती है तो ऐसे समय पार्टी के हित में सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय और काबिल महिलाओं को मौका देकर पार्टी ने चुनावी मैदान में जगह देना चाहिए।
ज्ञात हो कि 20 जनवरी को नगर पालिका के लिए मतदान व 23 जनवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी। कांग्रेस से सकीना अली सहित वार्ड 11 से प्रत्याशी की दावेदारी करने वालों में जाकिर खत्री, राहुल जोहरी, रूपेश जोहरी, अरशद कुरैशी और अन्य शामिल है।