नपा चुनाव : सही और सक्रिय चेहरे पर दांव खेले कांग्रेस पार्टी, कहासुनी में ना करें टिकट का वितरण – शाहनवाज शेख, पत्रकार

मनावर : (मप्र.) नगर में आगामी 20 जनवरी को होने वाले चुनाव का माहोल जगह-जगह देखा सकता है। कल यानी 6 जनवरी को सभी उम्मीदवारों को अपने अपने फार्म जमा करने तथा 9 जनवरी फार्म वापस लेने की अंतिम तिथि है। 20 को मतदान व तथा 23 जनवरी को परिणाम घोषित किए जायेंगे। चुनाव को लेकर लगभग दोनो पार्टियों की तैयारिया जोरों पर है, जहां एक और भाजपा नगर में अपनी खोई हुई परिषद बनाने के लिए युद्ध स्तर पर जोर लगा रही है। वही कांग्रेस में लगभग अधिकतम वार्डो की सीटों पर विचार किया जा चुका है और कुछ सीटे अभी भी विचाराधीन है।
कांग्रेस पार्टी को अपनी परिषद कायम रखने के लिए इस बार सही और सक्रिय चेहरे पर दांव खेलने की आवश्यकता है। क्योंकि बीते परिषद में जो दाग पार्टी के नेताओं ने पार्टी पर लगवाए हैं उन्हें मिटाना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि बीजेपी अपनी खोई हुई परिषद को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी, लेकिन कांग्रेस भी सही चेहरे और सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली बात पर कायम रहकर टिकिट का वितरण करे तो शायद ये मुमकिन हो की परिषद दोबारा कांग्रेस पार्टी की बन जाएं। लेकिन वर्तमान में सूत्रों के हवाले से यह सुनने को मिल रहा है की नेताओं के पट्ठे कानाफूसी का खेल खेलने से बाज नहीं आ रहे है।
वर्तमान की स्थिति देखे तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी से कई दर्जन उम्मीदवारों ने फॉर्म जमा किए हैं। लेकिन ये भी सत्य है की एक पार्टी से एक व्यक्ति को ही टिकिट देकर चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। इसके अतिरिक्त कई दावेदार टिकिट नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना कर बैठे है। जिन्होंने साफ शब्दों में अपनी बात भी रख दी है। अब कांग्रेस के पास सिर्फ सही चेहरे और सक्रिय भूमिका निभाने वाले उम्मीदवार को टिकिट देने के अलावा कोई और उपाय नही है। अक्सर देखने को मिलता है वरिष्ठ नेताओं को उनके पट्ठे अपनी-अपनी कहानियां सुना कर दिमाग डायवर्ट करने का काम करते हैं लेकिन नेताओं को अपनी बुद्धिजीवी का परिचय देते हुए सही और सक्रिय उम्मीदवार को मौका देकर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का पार्षद उम्मीदवार बनाना चाहिए।
मनावर में कांग्रेस का ग्राउंड वर्तमान परिषद को लेकर खराब है लेकिन नए और योग्य चेहरों को आगे किया जाए तो जनता अपना अमूल्य मत देकर विजय बनाने के लिए विचार कर सकती है। लेकिन बशर्त वार्ड के हर उम्मीदवार योग्य होना भी जरूरी है। अक्सर देखा जाता है की सामाजिक समीकरण देखकर चुनाव में उम्मीदवार को उतार दिया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। लोग नगर में विकास को तरस रहे, नगर की हालत बत्तर होती जा रही है। आने वाले समय में जनता को एक विकास पुरुष की आवश्कता है जो नगर में अपनी सूझबूझ से नगर का चोहमुखी विकास कर सके। नपा अध्यक्ष नपा के सभी पार्षदों को लेकर चले, हर वार्ड में बिना किसी भेदभाव के वार्ड में नया निर्माण, विकास पर जोर दे। ऐसा तभी संभव होगा जब जन हितेषी अध्यक्ष नगर को दिया जाए। उसके लिए सही सोच वाले पार्षद को ही विजय बनाना होगा जो अपने मत का इस्तेमाल करके नगर के प्रथम नागरिक का चयन कर सके।

वार्ड क्रमांक 11 से सकीना अली ने जमा किया फार्म
महिला आरक्षित सीट वार्ड 11 से नगर की समाजिक कार्यकर्ता सकीना अली ने अपना फार्म एसडीएम कार्यालय में जमा किया। और उम्मीद भी की है की कांग्रेस पार्टी उन्हे प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने का अवसर देगी।