एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर पर विद्यार्थियों द्वारा नए साल का स्वागत किया, हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दी।

उज्जैन : (मप्र.) उज्जैन शहर के मध्य स्थित एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर पर विद्यार्थियों द्वारा नए साल का स्वागत केक काटकर हर्ष उल्लास के साथ किया गया, इंस्टीट्यूट स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा देने और साथ ही स्पोकन इंग्लिश, डिजिटल लर्निंग, कोचिंग क्लासेस, अकाउंट्स और फाइनेंस जैसे जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की ट्रेनिंग दे कर युवाओं को इंटरव्यू और जॉब तथा व्यापार के लिए उन्हें मार्गदर्शन दिया जाता है।

विद्यार्थियों को इस कम्पेटैटिव युग में उनमें कला कौशल के विकास के लिए समय समय पर नि शुल्क पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग व एक्टिविटी रखी जाती है, इसी श्रंखला में विद्यार्थियों द्वारा नए साल पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूल व कॉलेज के हर आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
प्रोग्राम का संचालन विद्यार्थी कैफ मंसूरी और आनंद मालवीय ने किया जिस में गुलफशान चौधरी सेंटर की मैनेजमेंट एक्सिक्यूटिव के रूप में उपस्थित रहीं। संस्था की संचालिका फरहानाज खान ने विद्यार्थियों का प्रोत्साहन व उनके उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा प्रयास रत रहने का आश्वासन व कामना की। सुश्री खान ने बताया की एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता करते हुए उन्हें आज के दौर में अपडेट रखने का कार्य करती है। शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर बच्चो को सक्रिय रखने के लिए सदेव तत्पर रहते है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य बच्चों का बेहतर और उज्जवल भविष्य तैयार करना है। जिसके लिए फरहनाज द्वारा लगातार संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

संस्था की संचालिका फरहानाज़ खान ने यह भी बताया कि आज के दौर में शिक्षा का बड़ा महत्व है। आज के बच्चे कल देश का भविष्य है, उन्हें भारत को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संघर्ष करना है जिसमें शिक्षा का अहम योगदान रहेगा। देश में डिजिटल और आधुनिक तकनीकों वाले कार्य पर ज्यादा जोर दिया जा रहा हैं, जो शिक्षा के माध्यम से ही पूरे किए जा सकते हैं। हमारा उद्देश्य यही है कि जो विद्यार्थी हमारे यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें इस दौर में बेहतर मार्गदर्शन मिले। ताकि वह शिक्षित होकर सही रूप से जीवन यापन कर सके तथा नौकरी तथा व्यापार के क्षेत्र में भी खूब उन्नति करें। इसी आशा के साथ मेरा संदेश सार्वजनिक करती हूं।