नगर पालिका चुनाव की 15 सीटों पर 54 प्रत्याशियों की जोर आजमाइश, एसडीएम ने आवंटित किए चुनाव चिन्ह

24 निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं समीकरण
मनावर : (मप्र.) 20 जनवरी को होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन चुनाव को लेकर आज सोमवार को प्रत्याशियों के फार्म उठवाने के लिए कांग्रेस भाजपा के नेता परेशान होते नजर आए। दोनों पार्टी के नेता कुछ उम्मीदवारों को मनाने में कामयाब रहे, कुछ ने अपनी मर्जी से फॉर्म उठाएं। इसके अतिरिक्त 24 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने का फैसला किया।

नगर के पुराने जनपथ भवन में एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत तथा तहसीलदार आरसी खतेड़िया एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सभी प्रत्याशियों की बैठक ली गई। जिसमें चुनाव लड़ने और आचार संहिता का पालन करने तथा अन्य नियमों की जानकारी देते हुए दिशा निर्देश दिए गए। एसडीएम श्री रावत ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी किसी शासकीय बिल्डिंग या भवन पर अपने प्रचार के पोस्टर बैनर नहीं लगाएंगे। रात 10 बजे बाद ध्वनि प्रदूषण प्रतिबंध किया गया है। चुनाव संबंधित बैठक किसी मंदिर मस्जिद में नहीं की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि चुनाव में सभा करने के स्थान चयन कर बता दिया जाएंगा, उक्त स्थान पर ही सभाएं की जाना अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि हर वार्ड से प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन अभिकर्ता तय करना होगा, जो शासकीय कार्यालय संबंधित कार्यों को देख रेख कर सके। उन्होंने बताया कि हर प्रत्याशी को 1 लाख तक खर्च करने की अनुमति है, जिसमें ₹5000 केस खर्चे की लिमिट तथा इससे अधिक अकाउंट के द्वारा देना होगा बताया गया। इसके अतिरिक्त आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए।

आपको बता दे की नगर के 15 वार्डों में कुल 54 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। सोमवार शाम तक सभी को चुनाव चिन्ह का आवंटन किए जाने की कारवाई की जा चुकी है। नगर में कुल 40 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 20 जनवरी को मतदान होगा। जिसके लिए 164 पीठासीन अधिकारी एवं 197 मतदान अधिकारी कुल 361 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया।

भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी की सूची जारी होने के बाद नगर में कई उम्मीदवारों में नाराजगी नजर आई, जिसके चलते 24 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। बताया यह भी जा रहा है कि निर्दलीय का एक दल खुद अपने स्तर पर चुनाव लड़ कर निर्दलीय अध्यक्ष बनाने की कवायद शुरू कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो मनावर को कुल 11 वार्ड में मिले 24 निर्दलीय प्रत्याशी अपनी मेहनत से चुनाव जीतकर आते हैं तो निर्दलीय अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है।


निर्दलीय दल के अध्यक्ष के रूप में भागचंद पाटीदार को कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने निर्धारित किया है। उनके नेतृत्व में नगर के 11 वार्डों में चुनाव लड़ने की योजना बनाई जा रही है। जिसको लेकर मंगलवार को भागचंद पाटीदार द्वारा एक मुख्य बैठक रखी गई है। जिसमें सभी निर्दलीय उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। उनकी मंशा जानकर उन्हें निर्दलीय दल में शामिल करने का प्रस्ताव दिया जाएगा। अगर निर्दलीय उम्मीदवारों ने एकता का परिचय दिया तो नगर के अधिकतम वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरा दल पुरजोर कोशिश करेगा।














