मैं कांग्रेसी ही हु, लेकिन मेरा चिन्ह केक है : भागचंद पाटीदार

वार्ड क्र 1, 2,4, 6, 7, 8, 10, 11 में होगें रोचक चुनाव
मनावर : (मप्र.) 9 जनवरी को रिटर्निग ऑफिसर द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद नपा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी भागचंद पाटीदार ने चर्चा के दौरान बताया कि में कांग्रेसी ही हु लेकिन मेरा चुनाव चिन्ह केक है। उन्होंने कहा कि नगर के कांग्रेस नेताओं के साथ धोखा किया गया। जो खानदानी कांग्रेसी रहे, जीतने योग्य थे उन नेताओं को पार्टी द्वारा टिकट ना देकर एक छलावा किया। उन्होंने कहा कि में पार्टी का ही कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव निर्दलीय दल से लड़ा जा रहा है और आशा करता हूं कि वार्ड क्रमांक 2 की जनता बहुमत के साथ विजय बनाएगी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से नगर में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने टिकट दिए है वह एक प्रकार की चूक है।
नगर में अधिकतम वार्डो में जीतने वाले और योग्य उम्मीदवार को टिकट देकर पार्टी ने चुनाव में उतारना था, लेकिन पार्टी के नेताओं द्वारा लिए गए फैसले से अधिकतम नगरीय नेता नाराज दिखाई दिए थे। जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। निर्दलीय प्रत्याशियों का कहना है कि हम पार्टी के ही कार्यकर्ता है लेकिन हमारे चुनाव चिन्ह बदल गए हैं। हमारी सोच नगर में बेहतर विकास, जनता की नपा संबंधित समस्याओं को दूर करना, वार्ड की सफाई एवं चलने योग्य साफ सड़कें जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव चिन्ह बदलने से हमारी सोच नहीं बदलेगी, हम जनता के सेवक के रूप में कार्य करेंगे।
ज्ञात हो कि वर्तमान में चल रही परिषद विवादों में घिरी रही, लोगों के काम नहीं हो पाए। नगरपालिका संबंधित कार्यों के लिए नगरी जनता नगर पालिका के चक्कर लगाते रही, शहर में सड़के क्षतिग्रस्त, उसके ऊपर नगर का ट्रैफिक चीख चीख कर नगर का दर्द बयां कर रहा है। नपा की ऐसी दशा को बदलने के लिए योग्य उम्मीदवारों को मौका देकर चुनावी रण में भेजना था, लेकिन पार्टी की मानावली लिस्ट जारी होने के बाद से लोगो ने पार्टी की हार का अंदाजा लगा लिया।
इन वार्डों में होंगे रोचक चुनाव
कांग्रेस बीजेपी और निर्दलीयों पार्टी के इस चुनावी रण में कौन कहां से विजय होता है ये आने वाली 23 तारीख को देखने को मिलेगा। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जहां रोचक चुनाव होंगे वह वार्ड चर्चित है। शुरू करते हैं वार्ड क्रमांक 1 से जहां कांग्रेस बीजेपी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी सारिका रोहित चौहान वार्ड की पहली पसंद साबित हो रही है, जिसे जनता का खासा समर्थन मिल रहा है। वार्ड क्रमांक 2 की स्थिति देखी जाए तो यहां पर चार व्यक्तियों के बीच चुनावी मुकाबला है, यहां भाजपा के कैलाश राठौड़ और निर्दलीय भागचंद पाटीदार की टक्कर रहेगी। इस बार निर्दलीय उम्मीदवार समीकरण बिगाड़ सकते हैं। वार्ड क्रमांक 4 में भारी घमासान देखने को मिलेगा, यह आधा दर्जन से अधिक लोग चुनाव लड़ रहे हैं, भाजपा के मांगीलाल और निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र पीपलाद के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। वार्ड क्रमांक 6 नगर की चर्चित सीट रहेगी, जहां कांग्रेस बीजेपी और निर्दलीय का त्रिकोण मुकाबला रहेगा, जिसमें प्रत्याशी वाहिद मंसूरी को जनता इस बार अपना समर्थन दे सकती है। वार्ड क्रमांक 7 में भी टिकट वितरण में भारी चूक दिखाई दी। यहा भाजपा ने ब्राह्मण परिवार को मौका दिया वही कांग्रेसमें वरिष्ठ नेत्री अख्तर भी का टिकट काटकर नए चेहरे पर दाव खेला, यह भी निर्दलीय उम्मीदवार शबाना अज्जू की लहर दिख रही है। वार्ड क्रमांक 8 में भी त्रिकोण मुकाबला रहेगा, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार जया वानखेडे समीकरण बिगाड़ सकती है। इसके बाद सीधे वार्ड क्रमांक 10 जहां नगर के कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी और भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण सोनी तथा जेडी जोहरी के बीच मुकाबला रहेगा। इसके आगे वार्ड 11पर पहुंचते हैं जहां से कांग्रेस द्वारा सक्रिय महिला सकीना अली के टिकिट काटने के बाद कांग्रेस से जाकिर खत्री और भाजपा से पूर्व पार्षद इंतखाब बक्शी को नगर के मध्य नाले प्रांगण में जोर आजमाइश करने का मोका दिया है। बाकी सीटों पर चुनाव की स्थिति सामान्य रहेगी।