Breaking News

चुनाव तो एक बहाना था, मुझे तो तुमने मिलने आना था- सीएम शिवराज सिंह चौहान

मनावर : (मप्र.) नगर पालिका चुनाव की मतदान तिथि करीब आ चुकी है, 20 जनवरी को मतदान होने है। भाजपा अपनी खोई हुई सीट पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यहां तक बीते 5 दिनों के कई प्रभारी और संघठन के पदाधिकारियों ने नगर मण्डल की बैठक लेकर विजय मंत्र दिए, साथ ही जनता का भरोसा जीतने के लिए रणनीति भी बनाई। कई जितने वाले पार्षदों के टिकिट भी काटे गए, तो एक तरफ कई नए चेहरों पर दाव भी खेला गया।

आज मनावर नगर पालिका चुनाव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन तथा जानता को संबोधित करने के लिएदोपहर 2.40 लगभग मनावर के समीप खेल मैदान में सीएम श्री चौहान का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। जहां से काफिले के साथ सीएम नगर के मुख्य बाजार स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर आम सभा को संबोधित किया। जहा भाजपा के जिला प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी धार-महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, धार जिला अध्यक्ष राजीव यादव, नगर अध्यक्ष सचिन पांडे, रमेश खटोड़, हेमंत खटोड़ सहित सभी 15 प्रत्याशी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नगर की लोकप्रिय जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह कहा कि चुनाव के बहाना था, मुझे तुमसे मिलने आना था। उन्होंने कहा की 5 साल नगर में कांग्रेस की सरकार रही और आपने उसके परिणाम भुगत लिए। अब आगे नगर के भविष्य के लिए भाजपा को अमूल्य मत देकर भाजपा को विजय तिलक लगाए। उन्होंने नगर की जनता के बीच कांग्रेस पर जमकर हमला किया। कांग्रेस पार्टी पर कई योजनाओं को बंद करवाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने अवैध कॉलोनियों को वैध करने की बात कही। सीएम शिवराज ने कहा कि अवैध कॉलोनियों में भी इंसान ही रहते हैं।

सांसद छतरसिंह दरबार ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ धरातल पर नहीं दिया गया, ऐसी कई योजनाएं हैं जिनसे क्षेत्र की जनता वंचित रही। जिसका और कोई कारण नहीं परिसर में बैठी सरकार द्वारा लिए गए फैसले और लापरवाही है। उन्होंने कहा कि अब ना हो कोई भूल और सिर्फ बटन दबाएं फूल।

कार्यक्रम के पश्चात मनावर से लौटते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर अचानक खराब हो गया। हेलिकॉप्टर ने सीएम को लेकर उड़ान भरी ही थी कि पायलट को इंजन से कुछ आवाजें आई। हेलिकॉप्टर हवा में लहराने लगा, जिस पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की मनावर में ही इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button