नगर पालिका चुनाव : वार्ड क्रमांक 2 में निर्दलीय प्रत्याशी भागचंद पाटीदार की जनसंपर्क यात्रा, जनता का मिला अपार समर्थन।

मनावर : (मप्र.) 20 जनवरी को होने वाले नगर पालिका चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प होते जा रहे हैं। 15 वार्ड में 54 प्रत्याशी ही अपनी जीत हासिल करने के लिए बैचेन है। इस बार नगर में 15 प्रत्याशी कांग्रेस और 15 भाजपा प्रत्याशी बीजेपी के मैदान में तो है ही साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या भी इस बार कम नहीं है।

नगर पालिका परिषद के इस चुनाव में कुल 54 प्रत्याशी मैदान में है। सभी प्रत्याशी जातिगत समीकरण और अपनी लोकल स्तरीय पहचान के बल पर नगर की जनता के मत हासिल करने में प्रयासरत हैं। भाजपा के संगठन मंत्री के बाद प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह भी जनसभा को संबोधित करने मनावर पहुचे। इसके अतिरिक्त नगर में क्षेत्रीय सांसद छतरसिंह दरबार, पूर्व मंत्री रंजना बघेल सहित भाजपा के नेता अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पुरजोर मेहनत कर रहे हैं। ऐसे ही कांग्रेस के मनावर नपा चुनाव प्रभारी और अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल भी नगरीय नेताओं के साथ नगर के कुछ वार्डो में जनसंपर्क के दौरान मौजूद रहे।

लेकिन नगर पालिका चुनाव में इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी दोनों बड़ी पार्टियों का समीकरण बिगाड़ रखा है। नगर से इस बार 24 प्रत्याशी निर्दलीय, आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे। इनमे से अधिकतम नगर में अपनी व्यक्तिगत छवि रखते हैं जिनके कारण वह जीत की कगार तक भी पहुंच सकते हैं। और सूत्रों की माने तो 4 से 5 निर्दलीय प्रत्याशी नगर में जीतकर अपना परचम लहराने की कगार पर पहुंचने वाले है। क्योंकि इस बार नगर की लोकप्रिय और गरीब जनता निर्दलीय उम्मीदवारों को अपना भरपूर आशीर्वाद दे रही है, सिर्फ 20 तारीख को उसी जनता का अमूल्य मत पाकर वह विजय तिलक लगा सकते हैं। लेकिन इस बार चुनाव जीतना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि नगर के वार्डों की जनसंख्या कम होती है और दोनो पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है। जिसमे वोट कई हिस्सों में बट जाएंगे।

इस बार कई दिलचस्प समाचार सुनने और देखने को मिल सकते हैं क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के नेता अपने बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं वही निर्दलीय खड़े प्रत्याशी अपने व्यक्तिगत परिचय और व्यवहार तथा सेवा के प्रभाव होकर मत हासिल करेंगे। आज वार्ड क्रमांक 2 में निर्दलीय प्रत्याशी भागचंद पाटीदार द्वारा अपने वार्ड में पहली जनसंपर्क यात्रा निकाली गई, जिसमें जनता ने अपना अपार समर्थन और आशीर्वाद दिया। यह जनसंपर्क यात्रा वार्ड क्रमांक 2 में स्थित कार्यालय से निकलकर आजाद मार्ग, नाला प्रांगण होते हुए क्रांति चौपाटी, मंसूरी मोहल्ला तथा मेन बाजार व संपूर्ण वार्ड में भ्रमण करते हुए कार्यालय पर समाप्त हुई। जिनके साथ वार्ड की जनता ने भी उत्साह के साथ उपस्थिति दी। वहीं अन्य वार्डो में भी निर्दलीय अपनी ताकत झोंक रहे हैं।

नगर के विकास और बेहतर भविष्य के लिए करें मतदान
इस अवसर पर भागचंद पाटीदार ने कहा कि नगर के हित और विकास तथा बेहतर भविष्य के लिए मतदान करें। सही और साफ छवि के चेहरों को ही विजय बनाकर अपने वार्ड जिम्मेदारी सौपे। क्योंकि 5 साल तुम्हे उन्ही जनप्रतिनिधियों से अपने नपा संबंधित कार्य कराना होंगे। इसलिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए प्रत्याशी का चयन करें। उन्होंने कहा कि में वादा करता हु की मेरे चुनाव जीतने के बाद जीतने के बाद क्षेत्र की गरीब और भोलीभाली जानता को किसी कार्य में भ्रष्टाचार का सामना नहीं करना पड़ेगा। नपा द्वारा नगरीय जनता को मिलने वाली योजनाओं का लाभ समय-समय पर मिलेगा। नालिया, साफ सुथरी सड़के, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा।






