Breaking News

पुलिस मुठभेड़ में मध्य प्रदेश के 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

इन्तिज़ार अहमद खान ब्यूरो चीफ़

इटावा । जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व थाना बिठौली पुलिस की संयुक्त टीम ने जनपद भिण्ड व जनपद इन्दौर कारागार से फरार एवं थाना फूफ भिण्ड, मध्यप्रदेश से इनामी आरोपी को उसके एक अन्य साथी को पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलहा व मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि एसओजी, सर्विलांस व थाना बिठौली पुलिस की संयुक्त टीम थाना क्षेत्रांतर्गत मर्दानपुरा पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान बल्लो की गढ़िया की ओर से एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति रामफल की गढ़िया की ओर तेजी से भगाने का प्रयास करने लगे इसी दौरान मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी। मोटर साइकिल से गिरने के पश्चात बदमाशों द्वारा स्वयं को पुलिस से घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए बदमाशों की घेराबन्दी कर आवश्यक बलप्रयोग करते हुए मौके से रोहित यादव व आशीष उर्फ आशू यादव पुत्रगण जरनैल सिंह निवासी ग्राम सागली थाना फूफ जनपद भिण्ड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, अवैध चाकू व मोटर साइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी करने करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में मध्यप्रदेश के कई जनपदों में कई आपराधिक घटनाओं मे संलिप्तता पाने पर पूर्व में जेल भी जा चुके है। गिरफ्तार रोहित यादव लगभद 18 माह पूर्व जनपद भिण्ड, मध्यप्रदेश कारागार से व लगभग 10 माह पूर्व इन्दौर कारागार से फरार हुआ था। रोहित यादव पर इनाम घोषित किया गया था। इस सफलता में प्रभारी एसओजी अनिल कुमार विश्वकर्मा , उ.नि. मन्सूर अली, प्रभारी सर्विलांस समित चौधरी मय टीम एवं थानाध्यक्ष बिठौली बेचन कुमार, उ.नि. कृष्ण पाल सिंह, का. ललित कुमार, का. रामनरेश का.चा. अरुण कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button