वार्ड क्रमांक 2 के निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा जीतने के बाद वार्ड को एंबुलेंस देने का मुद्दा बना चर्चा का विषय।

मनावर : (मप्र.) नगर में 2 दिन के बाद नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान होंगे, जिसको लेकर प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन रहा। आज शाम 5:00 बजे के बाद माइक और बैनर पोस्टर के माध्यम से होने वाले प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी गई। नगर के 54 पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी मिलकर पिछले कई दिनों से लगातार प्रचार प्रसार कर रहे थे, मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने संकल्प पत्र और घोषणा पत्र में कई वादे भी किए जो हमेशा की तरह किए जाते हैं। लेकिन अक्सर यह देखने को मिलता है कि नगर की जनता को 100% रिजल्ट नहीं मिलते हैं।
वार्ड क्रमांक 2 के निर्दलीय प्रत्याशी भागचंद पाटीदार द्वारा चुनाव जीतने के बाद एंबुलेंस दान करने का जिक्र घोषणा पत्र में किया गया। जो चर्चा का विषय बना रहा। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 2 में चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें भाजपा के कैलाश राठौड़, कांग्रेस के ओम सोलंकी निर्दलीय प्रत्याशी केक के निशान पर भागचंद पाटीदार और इदरीश खान शामिल है। चारों प्रत्याशी अपनी जोर आजमाइश कर रहे। समीकरण के हिसाब से दो हजार से अधिक मत वार्ड में शामिल है। जिसमें मुस्लिम बहुल मत भी नौ सौ के करीब है। इस हिसाब से लगभग 700 वोट लाने वाला व्यक्ति जीत का परचम लहरा सकता है। कांग्रेस के ओम सोलंकी और निर्दलीय इदरीश खान का फोकस मुस्लिम वोट पर ज्यादा है, वही निर्दलीय उम्मीदवार भागचंद पाटीदार द्वारा भी मुस्लिम वोट बड़ी तादात में मिलने का दावा किया जा रहा हैं, साथ ही हिंदू मतदाताओ की संख्या वार्ड में अधिक है, जो जीत हार का फैसला करेंगे। उधर निर्दलीय प्रत्याशी भागचंद पाटीदार द्वारा वार्ड में एंबुलेंस दान करने की घोषणा पत्र के साथ ही लोगों का रुझान भी बदलने लगा है।
उधर वार्ड क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश राठौड़ द्वारा भी पार्टी बेस पर अपनी मजबूत पकड़ बना कर रखे हुए हैं। चुनाव की तिथि नजदीक आ चुकी है और समीकरण हर दिन बदल रहे हैं। इसमें किसी प्रत्याशी की भी जीत बताना संभव नहीं है, लेकिन इतना अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा के कैलाश राठौड़ और निर्दलीय उम्मीदवार भागचंद पाटीदार में कांटे की टक्कर रहेगी। लेकिन 24 घंटे वार्ड क्रमांक 2 को मिलने वाली सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस के समाचार के बाद वार्ड वासियों को एक बड़ी सौगात सामने दिखाई दे रही है। उसी घोषणापत्र में यह भी लिखा कि भ्रष्टाचार का नामोनिशान खत्म कर दिया जाएगा, नगर पालिका में शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में देने वाली दलाली को खत्म किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कई वादे किए गए।