Breaking News

जिले के नवागत जिलाध्यक्ष का स्वागत, गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

मनावर : (मप्र.) आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर धार जिले के नवागत कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार का उनके धामनोद स्थित कार्यालय पर मनावर के विशेष दल द्वारा पहुंचकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी। उक्त मौके पर मनावर की महिला ब्लॉक उपाध्यक्ष सकीना अली बोहरा, करामत मुल्तानी, सलीम शेरनी तथा धरमपुरी से साबिर शेख, खलघाट से जावेद खान, रामकृष्ण वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष, कैलाश पाटीदार, दयानंद पाटीदार, सोहेल खान, हरिराम पाटीदार, लक्ष्मी नारायण पाटीदार आदि उपस्थित रहे।

नवागत जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल किशोर पाटीदार ने मनावर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि जिले में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन रहा, जिले की लोकप्रिय जनता ने भ्रष्टाचार को नकार दिया एवं विकास तथा नगर के हित में कांग्रेस के प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा की जिले की अधिकतम सीटों पर कांग्रेस कब्जा रहा है, वही मात्र 3 जगह पर बीजेपी जीत पाई। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि जिले में सातों विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य है जिसे जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने यह बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के मार्गदर्शन में युवाओं को आगे आने का मौका दिया जाएगा, जिससे युवा वर्ग को भी मजबूती मिल सके। अभी जिले की सभी तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर तथा जिला स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें योग्य और काबिल व्यक्तियों को भी जोड़ा जाएगा।
      

महिला नेता सकीना अली बोहरा से मिलकर जिलाध्यक्ष श्री पाटीदार ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि महिलाएं भी पार्टी से जुड़ कर संगठन के लिए कार्य करना चाहती हैं। ऐसी महिलाओं को जरूर अवसर दिया जाएगा और कमेटी में शामिल करके संगठन को मजबूत बनाने के प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सकीना अली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है जो सर्व समाज को लेकर साथ चलने की काबिलियत रखती है, ऐसी पार्टी से जुड़ कर संगठन के लिए कार्य करना हमारे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के लिए भी बताया कि देश का बेटा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पैदल यात्रा पूरी करने की कगार पर है, जो देश के हर समाज को जोड़ने का काम कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button