लोगो को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना अनिवार्य-डॉ तारिक़ ज़की

बैंगलुरु ब्यूरो
बेंगलुरु। वर्ल्ड अक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट द्वारा ह्यूमन राइट्स अवेर्नेस सेमीनार-2023,व इंटरनेशनल पीस एंड ह्यूमैनिटी अवॉर्ड -2022 का आयोजन कर्नाटका इंजीनियरिंग अकैडमी कमलानगर मार्केट में समारोह काआयोजन किया गया
समारोह के मुख्य अतिथि बी एन जगदीश, हरीश आर,एटलांटा काशहयप,डॉ तारिक़ ज़की,उमेश डी,श्री पवन कुमार शर्मा गुरु जी,ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

वर्ल्ड अक्रीडिटेशन ऑफ ह्यूमन राहट्स-(डब्लूएओअच्आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष /जनरल सेक्रेटरी,डॉ तारिक़ ज़की ने बताया (वोहर-इंडिया) सेमीनार कर आम जनता को हुमानरइट्स के बारे मे अवेयरनेस करने व विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कर्ष कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित करने का कार्य करती है

बेंगलुरु के कर्नाटका इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित इस ह्यूमन राइट्स अवेरनेस,व सम्मान समारोह में देश के अलग अलग हिस्सो से मानव कल्याण के लिए शिक्षा,चिकित्सा, सामाजिक न्याय, समाज के लोगो की रक्षा, सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लगभग 100 सम्मानित हस्तियों को उनको द्वारा किये गए श्रेष्ठ कार्यो के लिए इंटरनेशनल पीस एंड ह्यूमैनिटी अवार्ड्स 2022 के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । डॉ ज़की ने कहा कि लोगो को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना अनिवार्य है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, जय कर्नाटका के प्रदेश अध्यक्ष बी एन जगदीश ने कहा कि मानव हक़ के लिए जन जागरण अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करना आवश्यकता है जनता को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि बॉम्बे से आई वर्ल्ड फेमस एस्ट्रोलॉजर डॉ अटलांटा काशहयप ने वोहर इंडिया द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो व इस ह्यूमन राइट्स अवेर्नेस सेमिनार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के इस कलयुग मे महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है महिलाये घर पर बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें।
वही कन्याकुमारी हाईस्कूल मल्लठहल्ली की 10 स्टैंडर्ड की छात्रा कुमारी आफरीन ज़की ने बच्चों के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे मे जागरूक किया।
प्रोग्राम का मंच संचालन वोहर इंडिया संस्था के साउथ इंडिया जनरल सेक्रेटरी रवि कुमार,व नेशनल एडवाइजर डॉ जोयप्पा अछियः ने सफलतापूर्वक किया

महिलायें घर पर बच्चों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करें-डॉ एटलांटा काशहयप
इस अवसर पर वर्ल्ड एक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट संस्था के कर्नाटक स्टेट के डायरेक्टर अलेक्जेंडर, साउथ इंडिया एजुकेशन डायरेक्टर राजेश कुमार, साउथ इंडिया फ़िल्म डेवलोपमेन्ट डायरेक्टर नवीन बाबू, युथ डायरेक्टर राजेन्द्र,मीडिया डायरेक्टर नारायण सवामी,महिला विंग,डायरेक्टर पुष्पा जी,डिप्टी डायरेक्टर,लता मैडम, सिटी डायरेक्टर युवराज,सहित संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।