Breaking News

नर्मदा जयंती के अवसर पर जगमगाया घाट, दर्शन का लाभ लेने उमड़े श्रद्धालु

ओंकारेश्वर : (मप्र.) मां नर्मदा के तट पर बसी ओंकारेश्वर-ममलेश्वर की नगरी में नर्मदा जन्मोत्सव को लेकर सुबह से उत्साह और उल्लास है। मां नर्मदा के घाटों पर पूजन और अभिषेक चल रहा है। मनावर से भागचंद पाटीदार, कमेडिया जी, जितेंद्र, पप्पू आदि ने भी दर्शन के लाभ लिए। दोपहर 12 बजे मां नर्मदा की जन्म आरती हुई। इस मौक पर 251 लीटर दूध से अभिषेक और हलवे की प्रसादी का वितरण किया गया। दोपहर चार बजे से शोभायात्रा और रात सात बजे दीपदान हुआ। पंडित गोपाल दुबे के आचार्यत्व में नर्मदा युवा संगठन द्वारा शाम सात बजे नर्मदा घाट पर पूजन और गोमुखघाट पर महाआरती की गई। नर्मदा जयंती पर घाट पर असंख्य दीप प्रज्जवलित हुए। वहीं ओंकार पर्वत पर काकड़ों से लिखी ओंम की आकृति भी जगमगाई।

ओंकारेश्वर के विभिन्न संगठनों और आश्रमों में भी नर्मदा जयंती को लेकर कार्यक्रम और भंडारों का आयोजन हुआ। अन्नपूर्णा आश्रम में स्वामी सच्चिदानंद गिरी महाराज के सानिध्य में नर्मदा संगठन के भक्तों के द्वारा पूजन, अभिषेक किया जा रहा है। श्रीजी ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोटितीर्थ घाट पर तथा भक्तों द्वारा गोमुख घाट पर धर्मेंद्र पुरी महाराज सहित अनेक स्थानों पर नर्मदा जयंती का पर्व प्रारंभ हो गया है। ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन ने बताया कि नर्मदा जयंती महोत्सव 22 से 28 फरवरी तक मनाया गया। इसमें मंदिर पर आकर्षक रोशनी की गई है। नर्मदा जयंती के अवसर पर हलवे की प्रसादी वितरण सहित विभिन्न स्थानों पर भंडारे हो रहे है।

जयंती के अवसर पर 300 पुलिसकर्मी की रही तैनाती

मुख्य आकर्षण मां नर्मदा के आंचल में दीपदान और घाटों तथा ओकार पर्वत पर जगमगाते दीपक रहेंगे। इन्हें देखने के लिए मां नर्मदा के घाटों पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधाएं के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं। नर्मदा जन्मोत्वस के उल्लास और भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह मंदिर में दर्शनों के लिए लोगों को कतारबद्ध करने के लिए कर्मचारी तैनात हैं। मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 300 पुलिसकर्मी तैनात हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button