Breaking News

इंदौर में राष्ट्रीय स्तर के खेलो इंडिया कार्यक्रम का होगा पहली बार आयोजन, 30 जनवरी को होगा विधिवत शुभारंभ

इंदौर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिये पूरी तरह तैयार

खिलाड़ियों के आने का सिलसिला हुआ प्रारंभ

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने तैयारियों की समीक्षा की

इंदौर : (मप्र.) इंदौर में राष्ट्रीय स्तर के खेलों इंडिया यूथ गेम्स का पहली बार वृहद स्तर पर आयोजन हो रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 30 जनवरी को प्रारंभ होगा। इसके तहत 4 मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का विधिवत शुभारंभ 30 जनवरी को शाम साढ़े 5 बजे से होगा। इंदौर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिये पूरी तरह तैयार है। खिलाड़ियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज यहां अभय प्रशाल में आयोजित बैठक में तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, अभय बेड़ेकर, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, संयुक्त आयुक्त श्रीमती सपना सोलंकी, उपायुक्त पुलिस निमेश अग्रवाल सहित आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि खिलाड़ियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। आज 7 खिलाड़ी इंदौर पहुंचे। इन खिलाड़ियों का इंदौर की परम्परा के अनुरूप स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने खिलाड़ियों की अगवानी कर उनका स्वागत किया। कल 25 खिलाड़ी इंदौर आएंगे।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि इंदौर में राष्ट्रीय स्तर का यह पहली बार आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं रखी जाये। ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये जिससे कि खिलाड़ियों, कोच सहित अन्य अतिथियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अधिकारियों ने निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं कल तक सुनिश्चित कर ली जाये। सभी अधिकारी कल से ही अपने दायित्व आयोजन स्थल पर पहुंचकर संभाल लें।
बैठक में बताया गया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिये इंदौर पूरी तरह तैयार है। इंदौर में इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। बैठक में खेलों इंडिया कार्यक्रम के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं, भोजन, परिवहन, आवास आदि व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। तैयारियां पूरी तरह से निर्धारित मापदण्डों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई है। इंदौर में बेहतर तरीके से व्यवस्थाएं जुटाई गई है।

बैठक में निर्देश दिये गये कि इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में आने वाले सभी खिलाड़ी और ऑफिशियल हमारे मेहमान है, इन सभी का इंदौर की परम्परा के अनुरूप स्वागत किया जाये। बताया गया कि खिलाड़ियों का स्वागत तिलक लगाकर, पुष्पहार पहनाकर तथा शाल-श्रीफल भेंट कर किया जायेगा। सफल आयोजन के लिये हर व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि आयोजन स्थल तथा खिलाड़ियों के आवास स्थल होटलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी आयोजन स्थल पर मेडिकल तथा फिजियोथेरेपिस्ट की टीमें रहेंगी। जीरो वेस्ट मैनजेमेंट की व्यवस्था की जायेगी। खिलाड़ियों के आगमन के समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाए गये हैं। सभी आवास स्थलों एवं आयोजन स्थलों पर भी हेल्पडेस्क रहेंगे।

बैठक में बताया गया कि इंदौर में चार मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, फुटबाल, कबड्डी, लॉन टेनिस तथा वेट वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं शामिल है। बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी। अभय प्रशाल में पहला मैच टेबल टेनिस का 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में बॉस्केटबाल की, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी की, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button