Breaking News

Ajmer Urs 2023 Chhati Sharif : ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स की छटी (कुल की रस्म) के साथ उर्स का लगभग समापन हुआ।

गरीब नवाज की दरगाह में प्रधानमंत्री, सीएम गहलोत व ‘एआईजे’ की ओर से चादर पेश, अमन, चैन व भाईचारे की मांगी दुआ

अजमेर : (शाहनवाज शेख) अजमेर दरगाह में उर्स की छठी धार्मिक आस्था और परंपरागत तरीके से मनाई गई। अजमेर में 29 जनवरी को राजस्थान के अजमेर में चल रहे सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें सालाना उर्स के मौके पर आज उर्स की छठी धार्मिक आस्था और परंपरागत तरीके से मनाई गई। इसके साथ ही छह दिवसीय उर्स का लगभग समापन हो गया। अब नौ रजब यानी एक फरवरी को बड़े कुल की रस्म के साथ उर्स का विधिवत समापन हो जाएगा।

दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ उर्स की अनोपचारिक शुरूआत हो गई थी। इसके साथ ही जायरीनों का आवागमन भी लगा रहा। जो अब तक बड़ी तादात में जारी है। रविवार को कुल की रस्म व छठी की फातिहा में शामिल होने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में जायरीन अजमेर पहुंचे है। जायरीन के लिए बनी पक्की डोरमेट्री, वुजू खाना, गुस्ल खाना और शौचालयों के साथ बड़े शामियाना तैयार किए गए है। यहां लगी दुकानों पर जायरीन जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दूसरी ओर, दरगाह क्षेत्र में जायरीन की चहल-पहल बनी हुई है। जियारत करने के लिए लोगों का तांता लगा है। जायरीन अलग-अलग समूह में जुलूस के रूप में चादर लेकर दरगाह पहुंच रहे है।

शनिवार की शाम मगरिब के बाद से ही छठी शरीफ का आगाज हुआ, रात भर लाखों की तादाद में जायरीनो का आवागमन लग रहा। जायरीनों ने रात भर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में मन्नत एवं दुआएं मांगी तथा जगह-जगह कव्वाली और नात शरीफ पढ़ी गई। जिनको सुनकर दीवाने रात भर झूमते रहे। सुबह 11 बजे छटी की दुआ संपन्न हुई। इसी के साथ रात से ही लगातार बारिश का सिलसिला भी लगा रहा, जो अभी तक कायम है। सभी ने देश और दुनिया में चेन और अमन कायम रहने के लिए दुआएं मांगी। आपको बता दें कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह सद्भावना की मिसाल है जहां पर हिंदू-मुस्लिम, सिख-इसाई तथा विदेशी पर्यटक भी अकीदत के साथ मजार पर फूल और चादर पेश करने के लिए आते हैं। और अपनी मुरादे मान मन्नत पूरी करने की दुआ करते है।

प्रधानमंत्री, सीएम गहलोत, ऐआईजे सहित देश के राजनेताओं, अभिनेताओं और जायरीनों की चादर पेश हुई

गरीब नवाज के सालाना उर्स के मौके पर नेताओं की ओर से चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी मजार शरीफ पर चादर पेश की गई। यह चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी लेकर अजमेर पहुंचे थे। इससे पूर्व अजमेर सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका शहर भाजपा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। (Ajmer Urs 2023) उनके साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम अकबर, प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश की गई है। इस चादर के साथ ही अमन चैन और भाईचारे का पैगाम भी पढ़ा गया।

सीएम गहलोत की तरफ से भी चादर पेश

सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स पर अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के आस्ताने पर 25 जनवरी को दोपहर 3 बजे सीएम गहलोत की तरफ से चादर पेश की गई। सीएम गहलोत ने ख्वाजा साहब के आस्ताने पर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने सीएम गहलोत की तरफ से चादर पेश की। बता दें, सीएम गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से चादर रवाना की थी। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी उपस्थित थे।

AIJ की ओर से भी पेश की गई चादर

811 वे उर्स के अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) की ओर से ख्वाजा साहब की दरगाह पर फूल और चादर पेश किए गए। यह चादर 29 जनवरी यानी छटी के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन की तरफ से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहनवाज शेख और अजमेर संभाग प्रेसिडेंट गौरव यादव, जिला उपाध्यक्ष साहिल खान, रूस्तम अली एवं अदीब शेरनी और शब्बीर अली, मोहम्मद इरफान, अफफाक हुसैन की मौजूदगी में दरगाह के खादिम शकील अहमद चिश्ती और इकबाल अहमद चिश्ती द्वारा पेश की गई। साथ ही देशभर में महामारी, बीमारियों से निजात तथा सर्व समाज भाईचारे से एवं शांति कायम रहे को लेकर दुआएं मांगी एवं अकीदत के फूल पेश किए गए।

फिल्म अभिनेता अली खान ने बॉलीवुड की ओर से पेश की चादर

देश और दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड का एक बड़ा काफिला भी हर साल की तरह ख्वाजा साहब के उर्स के अवसर पर अजमेर शिरकत करता है। इस बार भी फिल्म अभिनेता अली खान ने बॉलीवुड की ओर से सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर 811 वें उर्स पर अकीदत के फूल और चादर पेश की। और अपनी आने वाली फिल्म गदर -2 की कामयाबी की मन्नत मांगी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वह बॉलीवुड में 40 साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं जब से ही वह ख्वाजा साहब के उर्स के मोके पर अजमेर छटी करने आते है। उन्होंने बताया कि वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ भी राजस्थान में कदमताल किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button