द राइजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा गीता भवन इंदौर स्थित फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया।

इंदौर : (मप्र.) द राइजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए अलग अलग अभियान चलाया जाता है। इस बार फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन की डायरेक्टर मरीना शेख ने फ्री हेल्थ कैम्प को गीताभवन इंदौर स्थित मुम्बई ओंकोकेअर सेन्टर के साथ मिलकर किया गया। मुम्बई ओंकोकेअर सेन्टर सेंडर डे केअर सेंटर्स की भारत में सबसे बड़ी चैन है।

इस हेल्थ कैम्प में 9 कंसलटेंट द्वारा फ्री में स्पेशल कंसल्टेशन दिया गया। मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ ताहा सेठजीवाला, डॉ
कृष्णा चौधरी, ई इन टी हेड एन्ड नेक सर्जन डॉ अमेय बिहानी, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ दिशा शुक्ला, डॉ ऋचा नारखेड़े, ऑप्थल्मोलॉजिस्ट डॉ श्रुति मारू, इंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ सिद्धार्थ राखे, ओर्थपेडीक सर्जन डॉ आदित्य लखोटिया और कार्डियोथोरिक सर्जन डॉ रौनक मारू ने इस कैम्प में मरीजों की जांच की।

इस कैम्प में अभी मरीजो का ब्लड शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर और ईसीजी जांच की गई। 10 प्रतिशत मरीजो में डायबिटीज मिली।
2 प्रतिशत को थाइरोइड डिसऑर्डर और 11 मरीजो को ओस्टियोपनिया मिला। 5 मरीज कैंसर कंसल्टेशन, 2 मरीज कैंसर संभावित आये जिन्हें बाद में भी फिर से चेक उप के लिए कहा गया। 20 प्रतिशत मरीज कैटरेक्ट के थे जिन्हें चश्मा लगावाने के लिए कहा गया और फ्री आई ड्राप दिए गए।

कुल 97 प्रतिशत मरीजों ने इस कैम्प में हिस्सा लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया। इन लोगो को बेसिक हैल्थकरे सर्विस नही मिल पा रही थी और इन्हें जल्द से जल्द मेडिकल चेकउप को जरूरत थी। फाउंडर मरीना शेख ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा सकते जिससे उन्ही हेल्थ अच्छी हो सके।