छोटे बस अड्डों के लिए एमडी ने देखी जमीन

वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने रविवार दोपहर छोटे बस अड्डे बनाने के लिए पांच जगहों पर जमीनें देखीं। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। निगम के एमडी ने वाराणसी-लखनऊ रूट के लिए हरहुआ व बाबतपुर, प्रयागराज रूट के लिए मिर्जामुराद, आजमगढ़ रूट के लिए रिंग रोड के पास और सिंधोरा में जमीनें देखीं। उन्होंने मातहतों को जरूरत के हिसाब से जमीनों का चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
इसके बाद प्रबंध निदेशक सर्किट हाउस पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर बनने वाले चौधरी चरण सिंह अंतरराज्यीय बस अड्डे की प्रगति, ऑफ रोड बसों को ऑन रोड करने, बसों में सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था और यात्री सुविधाओं से जुड़े बिंदुओं पर समीक्षा की। एमडी को कैंट बस अड्डे का निरीक्षण करने भी आना था। उनके आगमन को लेकर यहां तैयारियां भी की गईं थीं लेकिन किन्हीं कारणों से वे नहीं पहुंचे।