मौला अली के जन्मदिन पर शहर में अदबो एहतराम से निकला जुलूस

इन्तिज़ार अहमद खान ब्यूरो चीफ़ इटावा
जुलूस का शहर में जगह जगह गर्मजोशी से हुआ स्वागत
इटावा। मौलाए कायनात हज़रत अली के जन्मदिन की खुशी में जुलूसे मौला अली कमेटी के बैनर तले जुलूस मौला अली शहर में बड़े ही अदबो एहतराम और खुशनुमा माहौल में परम्परागत तरीके से निकला, जुलूस का शहर में जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
आयोजक नदीम वारसी राजू के नेतृत्व और हनी वारसी, दिलशाद वारसी, मुमताज़ चौधरी, डॉ. सरफराज वारसी आदि की सरपरस्ती में जुलूस मौला अली रामगंज इमाम बारगाह से नज़्र के बाद परपरागत तरीके से उठा। जुलूस रामगंज से झम्मन लाल करारी, रामगंज चौराहा, दरगाह वारसी, चिड़ीमार, उर्दू मोहल्ला, इस्लामिया कालेज, नोरंगबाद चौराहा, पुल कहारान, तिकोनिया, पक्की सराये, नगर पालिका चौराहा, कोतवाली चौराहा, पचराहा, राजागंज चौराहा, तहसील चौराहा, साबित गंज, नया शहर होकर रामगंज इमाम बारगाह पर आकर समाप्त हुआ। जुलूस में मौला अली का रौजा, झांकी, अलम, जुल्फिकार सहित बैंड व साउंड शामिल रहे। सांउड से मौला अली की शान में कसीदे बज रहे थे। पक्की सराये स्थित इटावा पब्लिक स्कूल के पास शिया समुदाय की ओर से राहत अक़ील, शावेज़ नक़वी, राहत हुसैन रिजवी, आतिफ एड. राहिल, समर, जीशान, सीनू, हम्माद, शानू, शब्बर अक़ील आदि ने जुलूस मौला अली का जोशीला स्वागत कर तबर्रुक (प्रसाद) वितरित किया। जुलूस में आयोजक नदीम वारसी राजू, , आले मोहम्मद बिटटू, जीशान वारसी, कलीम वारसी, मुन्ना वारसी, शकील वारसी, फैजान वारसी, वसीम वारसी, जमील वारसी लला, शावेज़ नक़वी, तनवीर हसन, मो. आक़िल, सलमान रिजवी आदि का सराहनीय योगदान रहा। सुरक्षा की दृष्टि से सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, सीओ सिटी सहित पुलिस फोर्स जुलूस में तैनात रहा।