Breaking News

खुद को सत्ता से बाहर होते हुए देख बौखलाए शिवराम पाटीदार ने पत्रकार को दी जान से मरवा देने की धमकी

मनावर : (मप्र.) आज नगर के पुलिस थाना परिसर में नपा अध्यक्ष पति शिवराम पाटीदार ने सिंघम टाइम समाचार पत्र के पत्रकार को नगर की स्थिति को लेकर प्रकाशित किए गए समाचार के संबंध में जान से मरवा देने की धमकी दी।

प्रकाशित की गई खबर जिसको लेकर हुआ विवाद

उक्त घटना आज शाम 7:00 बजे की है जहां थाना परिसर में पत्रकार शाहनवाज शेख अन्य शिकायत कर्ताओं के साथ किसी मामले को लेकर थाना परिसर में खड़े हुए थे। उसी वक्त तहसील कार्यालय की ओर से स्विफ्ट कार में बैठकर शिवराम पाटीदार आया और गाड़ी से उतरते ही पत्रकार को गाली गलौज और जान से मरवा कर नर्मदा में लाश फेंक देने की धमकी दी। उक्त मौके पर पांच महिला व पुरुष उपस्थित थे, जो गवाह के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखते हुए थाने व माननीय न्यायालय में बयान देने के लिए बात की।

थाने में दिये आवेदन की प्रति

ज्ञात हो कि पिछले 5 वर्षों से नगरपालिका ठप साबित हुई और जनता के नगर पालिका संबंधित कार्य भी अधूरे रह गए। ना तो नगर में कोई खास विकास कार्य हुए, और ना ही नगर और नगर की लोकप्रिय जनता के हित में कोई उचित निर्णय लिए गए। जिसके कारण कांग्रेस पार्टी का भी नाम बदनाम हुआ। आज दिनांक को सिंघम टाइम्स समाचार पत्र के अंक में प्रकाशित किए गए समाचार में आगामी दिनों में बनने वाले नगर पालिका अध्यक्ष के विषय में एक कालम लिखा गया था, उसी के साथ नगरपालिका के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल का भी उल्लेख किया गया था। जिसको पढ़ कर बौखलाए नपा अध्यक्ष पति शिवराम पाटीदार पत्रकारों से गाली गलोज पर उतर आए, और कहा कि आइंदा मेरे खिलाफ या मेरे कार्यकाल के खिलाफ कोई समाचार प्रकाशित किए तो जान से मरवा कर नर्मदा नदी में फेंक दूंगा। उक्त मौके पत्रकार में शिवराम पाटीदार को गाली गलौज करने से मना किया तो वह गाड़ी की डिक्की से हथियार निकाल कर मारने की धमकी दे रहा था, उक्त मौके पर खड़े हुए लोगों ने उसे परिसर से बाहर भेजा। जिसके बाद शिवराम पाटीदार के खिलाफ थाने पर आवेदन भी दिया, जिसमें पूरी घटना के बारे में उल्लेख किया गया।

उक्त घटना को लेकर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कर एवं गवाहों के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button