जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार का औचक निरीक्षण के दौरान,फिर चला अवैध खनन करने वाले,माफियाओ पर कार्यवाही का चाबुक,मचा क्षेत्र में हड़कंप

(रिपोर्ट,नफीस खान)
हरिद्वार । जिला प्रशासन अवैध खनन को लेकर अलर्ट मोड पर अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्यवाही का फिर चेला खनन माफियाओं पर चाबुक,हरिद्वार के ग्राम भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत को लेकर जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार वं राजस्व विभाग टीम वं हरिद्वार तहसीलदार रेखा आर्य के द्वारा 8 फरवरी बुधवार को मध्य रात्रि के समय भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर औचक निरीक्षण किया गया जिसमें मौके पर कोई भी अवैध खनन करते हुए नहीं पाया गया,तथा वहीं भोगपुर क्षेत्र के दूसरी और कुछ खनन माफिया बखूबी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध खनन को बखूबी अंजाम दे रहे थे जिसमें यह अवैध खनन होने की बात सामने आई और राजस्व विभाग और खनन विभाग की टीम को अवैध खनन के होने वाले स्थान तक पहुंचने के लिए रात्रि के अंधेरे में रास्ता ना मिल पाने के कारण वहीं टीम ने भी ऐसा मास्टर प्लान बनाया जिसमें औचक निरीक्षण का अभियान सुबह के 9 फरवरी गुरुवार के सूरज की किरणे निकलने तक जारी रखा,और सूरज की किरणे निकलते ही टीम का औचक निरीक्षण अभियान पूणे सफल हो गया वही ग्राम भोगपुर क्षेत्र मे स्थित दुर्गा स्टोन क्रेशर के पीछे 100 मीटर की दूर तक अवैध खनन से हुआ एक गड्ढा खुदा हुआ पाया गया जिसमें टीम के द्वारा पैमाइश की गई तो वही अवैध खनन से खुदाई हुए गड्ढा 13200,घन मीटर खुदान हुआ पाया गया, और मौके पर खुदाई हुए गड्ढे के किनारो की और 1328.88 घन मीटर मिट्टी जमा हुई पाई गई,वही जिसमें खनन माफियाओं ने रात्रि के अंधेरे में अवैध खनन कर 11871.12 घन मीटर उपखनिज आर0बी0एम खोद कर निकाला गया है, वही हुए अवैध खनन के स्थान से 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुर्गा स्टोन क्रेशर की पिछली दीवार भी टूटी हुई पाई गई!

जिसमें टीम के द्वारा दुर्गा स्टोन क्रेशर में निरीक्षण किया गया की अवैध रूप से हुए अवैध खनन सामग्री को स्टोन क्रेशर परिसर मे जमा किया गया मिला है,पहले से यह दुर्गा स्टोन क्रेशर सन 2021 से ही नवीनीकरण ना होने के कारण पूर्ण रूप से बंद पड़ा है,फिर भी रात के अंधेरे में बेखौफ होकर अवैध खनन के खेल को बा दस्तूर खेलकर खनन माफिया धरती का बड़े पैमाने पर सीना खोदकर अवैध तरीके से आर0बी0एम निकाल कर, बंद पड़े स्टोन क्रेशर में स्टॉक करने पर लगे हुए थे जिसमें जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने टीम के द्वारा रात्रि के अंधेरे में औचक निरीक्षण कर सुबहा के सूरज की किरणे निकलते ही खनन माफियाओं के इस अवैध काले धंधे पर सख्त कार्यवाही कर खनन माफियाओं के काले धंधे को ध्वस्त कर दिया,वहीं जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया है की भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें जिला अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार राजस्व विभाग टीम वं हरिद्वार तहसीलदार रेखा आर्य और हमारी टीम के द्वारा रात्रि के समय में भोगपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया,जिसमें बंद पड़े दुर्गा स्टोन क्रेशर से ठीक 100 मीटर की दूरी से पहले ही एक बड़ा खुदान हुआ 13200 घन मीटर गड्ढा पाया गया जिसमें से अवैध खनन कर आर0बी0एम अवैध रूप से निकाल कर बंद पड़े दुर्गा स्टोन क्रेशर में स्टॉक किया गया है,उपखनिज पाए जाने पर स्टोन क्रेशर पर कार्यवाही उत्तराखंड अवैध खनन परिवहन भंण्डारण का निवारण के नियम अनुसार 2021 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है,जिसमें स्टोन क्रेशर स्वामी पर 36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जिसकी रिपोर्ट जिला अधिकारी महोदय को प्रेषित की जायेगी,जिसमें जिला खनन अधिकारी टीम वं तहसीलदार के द्वारा ग्राम भुवापुर चमरावल क्षेत्र में रैकी की गई वही कृषि भूमि में अवैध खनन से हुए तीन स्थानों पर 2640 घन मीटर का एक गड्ढा,4330 घन मीटर का दूसरा गड्ढा,7500 घन मीटर का तीसरा गड्ढा पाए गए,जिसमें इन तीनों गड्ढों की टीम के द्वारा पैमाइश कराई गई और भूमि स्वामियों के पर कार्यवाही करने के लिए और जुर्माना वसूलने राजस्व विभाग को निर्देश दिए! और खनन अधिकारी ने कहा है कि किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह औचक निरीक्षण की मुहिम भी लगातार जारी रहेगी|
