Breaking News

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में सरकार सतत प्रयासरत, अनेकता में एकता भारत की विशेषता – उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव

प्रैक्टिकल एवं नैतिक ज्ञान का होना बहुत जरूरी – सांसद श्री फिरोजिया

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में एक दिवसीय नई शिक्षा नीति एवं युवा नीति कार्यशाला का समापन

उज्जैन (मप्र) फरहा ख़ान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार 14 फरवरी को अपराह्न में विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं म.प्र.राज्य युवा नीति’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला के समापन अवसर पर अध्यक्षता सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने की। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में सरकार सतत प्रयासरत है। हमें पाठ्यक्रम पढ़ाने तक ही सीमित न रहें, इसलिये इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित कर सबकी भागीदारी होकर सामूहिक चर्चा कर शिक्षा नीति एवं युवा नीति पर विस्तार से चर्चा होना चाहिये। प्राचीन शिक्षा के केन्द्र बनारस एवं उज्जैन रहे हैं। प्राचीन शिक्षा की चर्चा के दौरान उन्होंने महाभारतकाल के दौरान दी गई शिक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें अपने मूल कर्त्तव्यों पर भी जोर देना होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है। हमारा देश शुरू से अच्छे विचारों वाला देश रहा है। नई शिक्षा नीति के साथ-साथ मध्य प्रदेश राज्य युवा नीति पर भी हमें ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है। हमारी संस्कृति अच्छे विचारों को ग्रहण करने वाली रही है। खानपान, कदकाठी के साथ पग पग पर भाषा के बदलाव के साथ हम एक हैं और रहेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश के कॉलेजों में हम नवाचार करते हुए डिजिटल प्रणाली को लागू कर रहे हैं। नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को रट्टू तोता बनने के बजाय नैतिक, अच्छा और सच्चा नागरिक बनायेगी। कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न कॉलेजों से आये महाविद्यालयीन छात्रों ने नई शिक्षा नीति-2020 एवं युवा नीति के बारे में प्रश्न पूछे, जिनका उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया और संतोषजनक उत्तर दिये। उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही युवा नीति लागू करने वाले हैं।

एक दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि हमारे देश में सबसे पहले नई शिक्षा नीति-2020 मध्य प्रदेश में लागू की है। यह प्रशंसनीय है। नई शिक्षा नीति में हर बात का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल ज्ञान के साथ-साथ नैतिक ज्ञान भी होना जरूरी है। नई शिक्षा नीति में हर बात का समावेश किया गया है। हमारे देश के ऋषि-मुनियों ने धर्म के साथ-साथ आध्यात्म को साइंस से जोड़ा देखा गया है। ऋषि-मुनियों ने योग से भी आने वाली पीढ़ी को समझाने की बात कही है। कार्यशाला के समापन पूर्व महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सीजे विजय कुमार मेनन ने भी अपना उद्बोधन दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं युवा नीति पर डॉ.धीरेंद्र शुक्ला ने अपने व्याख्यान के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संकल्पना और क्रियान्वयन के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। इस तरह नई शिक्षा नीति के सम्बन्ध में भोपाल से आई डॉ. दीवा मिश्रा ने डिजिटल अवेयरनेस एवं ऑनलाइन कोर्स के सम्बन्ध में उपस्थितों को पॉवर पाइंट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। डॉ.एसके दुबे भोपाल ने मूल्यांकन एवं आंकलन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रयोजनमूलक हिन्दी कार्यालयी प्रयोग, भारतीय संविधान, भारतीय संगीत का इतिहास, अनुप्रयुक्त वनस्पति विज्ञान, जीवनकाल विकास, नई शिक्षा नई उड़ान पुस्तक का विमोचन किया। समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने संभाग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने अभिजीत देवड़ा, राहुल गुजराती को गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी, नितिन देवड़ा को रक्षा मंत्रालय अवार्ड, कुंदनसिंह कछावा एवं कु.संजना प्रजापति को खेलो इंडिया में मलखंब में पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया। पुस्तक के लेखकों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप-दीपन किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रभारी अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा श्री अर्पण भारद्वाज, कुल सचिव डॉ.प्रशांत पुराणिक एवं विक्रम विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.शशिप्रभा जैन ने किया और अन्त में आभार विक्रम विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ.प्रशांत पुराणिक ने प्रकट किया। कार्यक्रम में महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विजय कुमार सीजी मेनन, कार्यशाला के प्रचार-प्रसार संयोजक डॉ.जफर मेहमूद, संभाग के महाविद्यालयों के प्रोफेसर, प्राचार्य, श्रेष्ठ विद्यार्थी और महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button