अवैध खनन पर लगातार जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार की कार्यवाही जारी

थाना पिरान कलियर क्षेत्र के बेड्डपुर तिराहे के निकट काटी जा रही कॉलोनी का अवैध रूप से अवैध मिट्टी से कॉलोनी का पेट भरा जा रहा था जिसमें जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने अवैध खनन के मिट्टी भराव की प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए खनन विभाग टीम के द्वारा धनोरी भगवानपुर मार्ग पर स्थित बेड्डपुर तिराहे पर काटी जा रही कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया गया,वही औचक निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा देखा गया है की धनोरी भगवानपुर मार्ग पर काटी जा रही कॉलोनी में अवैध रूप से अवैध मिट्टी से कॉलोनी का 1410 घन मीटर भराव होना पाया गया है,वही अवैध रूप से हुए कॉलोनी के भराव को लेकर प्रॉपर्टी डीलर स्वामी पर उपजिलाधिकारी रुड़की राजस्व विभाग टीम से पैमाइश करा कर 3,10,200 रु0 अवैध खनन की पैनाल्टी लगाई गई है,जिला खनन हरिद्वार अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा है की किसी भी सूरत में अवैध मिट्टी भराव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,और कहा है की जिस किसी भी भूमि स्वामी को अपने खेतो वह कॉलोनियों में भराव किया जाना है वह जिला कार्यालय में आवेदन कर अनुमति प्राप्त कर ई रवन्नो के माध्यम से ही भराव करवाएं वैध मिट्टी के अनुज्ञाधारकों से ही मिट्टी क्रय करें अन्यथा अवैध खनन से किए गए कॉलोनियों के भराव पर दोगुना ज्यादा पेनल्टी लगा कर अवैध खनन परिवहन, भंडारण का निवारण नियमानुसार 2021 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर राजस्व वसूली की जाएगी,और कोई भी वाहन ट्रैक्टर यदि अवैध मिट्टी उपखनिज से भरा हुआ मिलता है तो उस पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी