Breaking News

बहादराबाद पुलिस ने स्कूटी सहित नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ दबोचे नशे के दो सौदागरो को

संवाददाता नफीस खान

हरिद्वार) थाना बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम बोंगला तिराहे के पास से स्कूटी सहित दबोचे दो नशे के सौदागरों को दोनो नशे के धंधे बाजीगरो के कब्जे से मिला मौत की नकली दवाइयों का जखीरा,ड्रग्स फी देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस लगातार नशे के सौदागरो पर सख्ताई से कार्यवाही कर रही है और नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है, जिसमें थाना बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बोंगला के तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान मनीष सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम सीतापुर,सिद्दान्त सिह पुत्र स्व0 शिवकुमार सिह निवासी म0न0 484 विकास कालोनी रानीपुर मोड को स्कूटी से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है,जिसमें दोनों नशे के सौदागरों के कब्जे से गिरफ्तारी के दौरान स्कूटी सहित 3840, ट्रामाडोल कैप्सूल,और 54600, एलप्परा जोलम टेबलेट,और 100,सीसी कोडाइन सिरप बरामद हुई है, बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया है की ग्राम बोंगला तिराहे पर बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल एएसआई चिरजीत सिंह और पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग की जा रही थी जिसमें मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी कि दो व्यक्ति स्कूटी से नकली नशीली दवाइयों का जखीरा लेकर सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहे हैं, जिसमें चेकिंग के दौरान इन दोनों अभियुक्त गणों को स्कूटी सहित नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमें गिरफ्तार किए गए इन दोनों अभियुक्त गणों से पूछताछ की गई है की, पूछताछ में बताया है की,यह नशीली दवाइयों का जखीरा सुशांन्त मेहता पुत्र विनोद मेहता निवासी जुर्सकंन्ट्री के द्वारा ही सप्लाई किया जाना बताया गया है और गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किए गए नशे का सौदागर सुशांन्त की गिरफ्तारी का प्रयास भी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button