महाशिवरात्रि पर उज्जैन में मांस की बिक्री नहीं होगी, प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

उज्जैन : (मप्र.) फरहा खान – धार्मिक नगरी उज्जैन में 18 फरवरी को होने वाली महाशिवरात्रि पर्व के पहले उज्जैन नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। महाकाल मंदिर के आस पास संचालित मास मटन की दुकानों पर प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाई है। इसमें महाकालेश्वर मंदिर चौराहा के आस पास जिसमें बेगमबाग मोहल्ला, महाकाल घाटी, तोपखाना व अन्य जगह शामिल है यहां सभी जगह संचालित होने वाली होटल, रेस्ट्रों के बाहर निगम ने अतिक्रमण के विरुद्ध बीते दिनों कार्रवाई की है।
मनट की दुकानों पर कार्रवाई
दरअसल हाल ही में नगर निगम में शहर के पार्षद गब्बर भाटी व अन्य पार्षदों जनप्रतिनिधियों ने निगम के सदन में सभापति के सामने प्रस्ताव रखा था। मार्ग में मास मटन की दुकानों हटाई जाएं, क्योंकि यही मुख्य मार्ग है और श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती है निगम सभापति कलावती यादव ने इसे गंभीरता से लिया कहा यह अधिकार क्षेत्र निगम कमिश्नर के पास है, जिसके पास निगम कमिश्नर रोशन सिंह के आदेश पर सभी दुकानदार, होटल, रेस्टरों संचालक को नोटिस दिए और अब कार्रवाई की गई है।