Breaking News

विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत इटावा की आमसभा में शामिल हुए सांसद श्री फिरोजिया, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम

उज्जैन (मप्र.) फरहा खान – सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा है कि जब-जब हमारी सरकार आई है, तब-तब क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्य हुए हैं। स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना व भारत माला प्रोजेक्ट शुरू कर इस देश में विकास की शुरूआत की। वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अनेकों विकास योजनाएं चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इटावा ग्राम में 80 लाख की लागत से जल जीवन मिशन योजना से घर घर नल से पानी पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया है। आयुष्मान योजना के इटावा में ही 1800 पात्र हितग्राही हैं। उन्हें अब जीवनभर अपने उपचार की चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। हर साल वे और उनके परिवार के लोग पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार अच्छे से अच्छे अस्पताल में करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार क्षेत्र का डबल विकास कर रही है। श्री फिरोजियाने कहा कि तराना तहसील के चारों तरफ सीमेन्ट-कांक्रीट की सड़कों का जाल बिछा दिया गया है, नर्मदा की पाईप लाइन गांव-गांव जा रही है।

विकास यात्रा के कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि विगत वर्षों में विकास के कई कार्य हुए हैं। विकास यात्रा के दौरान हर उस व्यक्ति को चिन्हित किया जा रहा है, जो पात्र होने के बाद भी योजना से लाभान्वित होने से रह गया है। ऐसे लोगों का आवेदन लेकर तुरन्त निराकरण किया जा रहा है। यही नहीं समस्याओं का निराकरण भी मौके पर हो रहा है। कलेक्टर ने कहा कि इटावा में शासकीय भूमि के अभाव के कारण आरोग्य भवन का काम नहीं रूकेगा। इसे बनवाया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान पूरे जिले में 53 हजार स्कूली छात्रों को नि:शुल्क जाति प्रमाण-पत्र बनाकर दिया जायेगा।

कार्यक्रम में श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले प्रदेश में पहले एक हजार पुरुषों पर केवल 900 बेटियां जन्म लेती थी। हमारी सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारम्भ की और 43 लाख बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ प्रदान किया गया। अब प्रदेश में बेटियां लखपति के रूप में जन्म लेती हैं। श्री बोरमुंडला ने विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रदेश में चारों तरफ विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं।

विकास यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान योजना व नववोटर्स का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री नाहरसिंह पंवार ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री डॉली श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री रोड़मल राठौर, श्री ताराचंद गोयल, श्री ईश्वरसिंह पाटीदार, श्री वासुदेव पाण्डे, श्री ईश्वर जीगर, श्री ओमप्रकाश राजौरिया, डॉ.मदन चौहान, श्री दारासिंह जाट, सरपंच श्रीमती रेखा पाटीदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button