बोलेरो में दो व्यक्तियों के कंकाल मिलने के बाद, राजस्थान हरियाणा पुलिस आमने-सामने

नई दिल्ली : हरियाणा के भिवानी जिले में एक बोलेरो से दो लोगों के जले हुए शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं। अब इस मामले को लेकर हरियाणा और राजस्थान की सरकारें आमने सामने हो गई हैं। पुलिस अभी यह साफ नहीं कर पाई है कि बोलेरो में दुर्घटनावश आग लगी या फिर किसी ने लगाई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर नासिर और जुनैद सगे भाई थे और 15 फरवरी को राजस्थान के भरतपुर से अगवा किए गए थे, परिवार की ओर से भरतपुर जिले में इनके अगवा होने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में कुल पांच लोगों के नाम हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन पांच लोगों में अधिकतर के संबंध गोरक्षक दल (बजरंग दल) से बताया जा रहा है। वहीं, कथित तौर मृतक में से एक पर गोतस्कर को लेकर केस भी दर्ज है।
राजस्थान के भरतपुर जनपद के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव घाटमींका निवासी नासिर और जुनैद का अपहरण कर हरियाणा के भिवानी जिले में बोलेरो गाड़ी समेत जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसका आरोप परिजनों ने बजरंगदल के लोगों पर लगाया है। साथ ही पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। pic.twitter.com/frpGmTBnmF
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) February 16, 2023
परिवार वाले बोले- हत्या की गई है
जिसके बाद अब यह मामला गोतस्कर और गोरक्षक की ओर से मुड़ता जा रहा है। जली हुई बोलेरो में दो नर कंकाल मिले हैं।शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इन दोनों की गाड़ी में आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है। भाई ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। भाई ने बताया कि यहां बजरंग दल का खौफ है आए दिन यह लोग इसी फिराक में रहते हैं।
