Breaking News

परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मी हुए सम्मानित

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

महिला नसबंदी में डॉ कृष्णा बोस तो पुरुष नसबंदी में डॉ आरिफ़ सिद्दीकी को प्रथम पुरुस्कार

परिवार नियोजन के साधन अपनाएं जीवन खुशहाल बनाएं: सीएमओ

फर्रुखाबाद 16 फरवरी 2023

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, एएनएम, आशा संगिनी,आशा और परिवार नियोजन काउंसलर, स्टॉफ नर्स एवं जिले के अन्य कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में गुरूवार को सम्मानित किया गया l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि परिवार जितना सीमित होगा उतना ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा l हम परिवार नियोजन के साधन अपनाकर अपने परिवार को खुशहाल बना सकते हैं l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में अच्छा कार्य कर रहे डॉक्टरों, नर्सों, एएनएम, परिवार नियोजन काउंसलर और आशा का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम आपके सहयोग से सफल हो रहा है l

एसीएमओ ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। इस तरह की प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को फायदा होगा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि अच्छा काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है l

उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता की कमी है। इसके लिए गांव-गांव में कार्यरत आशा कार्यकर्ता और एएनएम-आशा संगिनी अहम भूमिका निभा रही हैं।

इस दौरान डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्साल्य में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्णा बोस को उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 101 महिला नसबंदी और 2022-23 में जनवरी तक 205 महिला नसबंदी किए जाने के कारण प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया गया l सीएचसी राजेपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आरिफ़ सिद्दीकी को पुरुष नसबंदी के लिए, सीएचसी कमालगंज के एमओआईसी डॉ शोभित शाक्य को , कायमगंज से डॉ सरवर इकबाल को ,मोहम्दाबाद से डॉ गौरव और अर्बन पीएचसी भोलेपुर की डॉ श्वेता को परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया l

डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में तैनात परिवार नियोजन सलाहकार सुनीता और सीएचसी कायमगंज की शीनू चौहान को उनके द्वारा अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक कर सेवा दिलाने पर सम्मानित किया गया l

स्टॉफ नर्स रीता, हर्षबाला, अनीता, संध्या, सरिता, सुमन, गुंजन, अनामिका, और सारा को प्रसव के बाद अधिक आईयूसीडी लगाने के लिए सम्मानित किया गया l

ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता विट्टो, ईश्वर देवी, किरन, राधा, संगीता, मुन्नी और मीना को महिला नसबंदी के लिए तो शहरी क्षेत्र में लक्ष्मी, मीना, राजदा और सोनी को अधिक से अधिक लोगों को अंतरा इंजेक्शन और पीपी आईयूसीडी की सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया l

आशा संगिनी जहांआरा, शिप्रा, रूबी, पूजा, राधिका, विनीता, सुलेखा और एएनएम रोजी, उपासना, शोभा, अल्पना, पूजा, राखी और आरती सागर को अंतरा इंजेक्शन और महिला नसबंदी में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया l

इस दौरान एसीएमओ डॉ सर्वेश यादव, प्रशासनिक अधिकारी निष्ठा श्रीवास्तव, डीपीएम कंचन बाला, जिला परिवार नियोजन परामर्श दाता विनोद कुमार, यूपी टीएसयू से परिवार नियोजन विशेषज्ञ , बीपीएम, बीसीपीएम सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button