ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने बाइक सवार को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने बस में लगा दी आग

सड़क किनारें फंसा हुआ सीमेंट का ट्राला भी आग की चपेट में आया।
मनावर : (मप्र.) मनावर से इंदौर की ओर जा रही वर्मा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार सवारी बस मल्टी एक्सल ट्रक को तेज रफ्तार से ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे बाईक सवार युवक को चपेट में ले लियां। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई और एक हंसते खेलते परिवार का चिराग हमेशा के लिए बूझ गया। हादसे की खबर लगते ही बड़ी संख्या में नागरिक वहां पहुचें। हादसे को देख लोगों में तेज रफ्तार बसों और अल्ट्राटेक कम्पनी के मल्टी एक्सल ट्रकों पर गुस्सा फुटा। जिसके कारण आक्रोषित भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया वही मौके पर एम्बुलेंस के नही पहुंचने पर मृतक युवक के शव को निजी लोडिग वाहन में डाल कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। जिसके खिलाफ भी लोगों में गुस्सा देखा गया।

घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनिट पर नगर के नवीन पुनर्वास स्थल के ठीक सामने मनावर से इदौंर की ओर जा रही वर्मा ट्रेवल्स की निजी बस क्रमांक एमपी 46 पी 4069 ने धरमपुरी की ओर आ रहे धरमपुरी निवासी नौमान पिता सोहेल खान को चपेट में ले गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बाईक सवार को बस के आगे करीब 100 मीटर से अधिक दूरी तक घसीटता ले गया। जिसके बाद बस का अगला पहिया मृतक के शरीर पर होता हुआ निलक गया। जिससे मृतक के सिर के परखच्चे उड़ गए। ददर्नाक हादसे को सुनकर बड़ी संख्या में लोग और रिश्तेदार मौके पर पहुच गए। आक्रोषित भीड़ ने पहले चक्काजाम करने के लिए सड़क पर बैठ गए।

इसी के बीच गुस्साए लोगों में से कीसी ने बस में चढकर आग लगा दी। जिसके बाद बस देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। धटनास्थल पर ही अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का एमपी 09 एचएच 4649 मल्टी एक्शल ट्रक पिछले चार पांच दिन से सडक के किनारें फंसा हुआ था जो बस की आग की चपेट में आने से जल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए धामनोद, मनावर, उमरबन, बाकानेर से पुुलिस बल बुलवा लिया गया। मौके पर एसडीओपी धीरज बब्बर, टीआई तारेश कुमार सोनी, धामनोद टीआई राजकुमार यादव और मनावर टीआई बल के साथ पहुचें थे। खाक हो चुकी बस को पुलिस ने क्रेन की मदद से रोड़ से हटवाकर यातायात बहाल किया। बस में आग फैलने के बाद पुलिस ने नगर परिषद की दमकल वाहन को मौके पर बुलवाया जो सूचना के 25 मिनट देरी से आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी जल चुकी बस को बुझाने के लिए आये दमकल वाहन मे भी पानी कम था। जिसके कारण आग पर काबु नहीं पाया जा सका। पुरी बस जलकर खाक हो गई।
ददर्नाक हादसे के बाद गुस्साऐं लोगों की मांग खलघाट- मनावर स्टेट हाईवे क्रमांक 38 पर नगर सीमा से निकलने वाले मार्ग पर डामर की कोठिया लगाकर मोड़ वाले स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। एमपीआरडीसी से पुरे मार्ग पर सकेंतक लगवाए जाए। वहीं मनावर से इदौंर चलने वाली बसों की स्पीड पर भी नगरीय सीमा में अंकुष लगाया जाए।

वहीं उपस्थित एसडीओपी धीरज बब्बर ने मीडिया को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रक को ओवरलोड करने के चक्कर में बस द्वारा यह घटना घटित हुई, जिसमें एक व्यक्ति चपेट में आया तथा जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।