पूर्व गृहमंत्री जगदीश मुवेल की भाजपा में शामिल, घर वापसी में सांसद श्री दरबार की रही अहम भूमिका

मनावर : (मप्र.) धार जिले की धरमपुरी विधानसभा के ग्राम मुंडला निवासी एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री जगदीश मुवेल ने भाजपा में घर वापसी की।
पूर्व गृहमंत्री श्री मुवेल भाजपा के कद्दावर नेता है। जो आदिवासी समाज और क्षेत्र में भी अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। भाजपा में दोबारा शामिल होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मनावर और धरमपुरी विधानसभा को आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती मिलेगी।
श्री मुवेल के भाजपा में शामिल होने में धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार की अहम भूमिका बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जगदीश मुवेल को धरमपुरी विधानसभा से भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं।
इस अवसर पर भाजपा के जिला कार्यकारी सदस्य हेमंत खटोड़, जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, भाजपा नेता नारायण सोनी, दामोदर खंडेलवाल, भाजपा नेत्री सुरमा सोलंकी, जाकिर कुरेशी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।