Breaking News

25 & 26 फरवरी 2023 को ओपन नेशनल मेंस, वूमेन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का होगा आयोजन।

आलीराजपुर : (मप्र.) सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता के पावन उद्देश्य हेतु म.प्र. मे पहली बार सर्वाधिक 11 लाख रूपये ईनामी राशि की ओपन नेशनल बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, पवनपुत्र क्लासिक का भव्य एवं गरिमामयी आयोजन किया जा रहा हैं।

यह चैंपियनशिप दिनांक 25 फरवरी 2023, शनिवार सांय 5.00 बजे से अलीराजपुर के फतेह क्लब, शुरू की जाएगी। 25 फरवरी को जूनियर मेन्स बॉड़ी बिल्डिंग चैंपियनशिप वूमेन बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जूनियर मेन्स चैंपियन ऑफ चैंपियन के होने वाले इस आयोजन में मुख्य अतिथी गुमानसिंह डामोर सांसद झाबुआ-रतलाम होंगे। कार्यक्रम अध्यक्षता माधौसिंह डावर अध्यक्ष- वन विकास निगम म.प्र.शासन द्वारा की जाएगी। आयोजन के विशिष्ट अतिथि मुकेश पटेल विधायक आलीराजपुर रहेंगे। वही विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में श्रीमति अनिता नागरसिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत, अलीराजपुर, वकीलसिंह ठकराला वरिष्ठ भाजपा नेता, विशिष्ट आमंत्रित अतिथि श्रीमती शरमी भदू पचाया अध्यक्ष-ज.पं. कट्ठीवाड़ा की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होने जा रहा हैं।

इसी कड़ी में दिनांक 26 फरवरी 2023, रविवार को सिनियर मेन्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप सिनियर मेन्स चैंपियन ऑफ चैंपियन मेन्स ओपन फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा। जो शाम 5.00 बजे से शुरू किया जाएगा। 26 फरवरी के होने वाले आयोजन के मुख्य अतिथी राजवर्धनसिंहजी दत्तीगांव (केबीनेट मंत्री म.प्र.शासन एवं प्रभारी मंत्री- अलीराजपुर) होंगे। कार्यक्रम अध्यक्षता जयदीप सिंहजी पटेल प्रदेश मंत्री-भाजपा, विशिष्ट अतिथि राघवेन्द्र सिंह कलेक्टर आलीराजपुर, मनोज सिंह पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर और विशेष आमंत्रित अतिथि महेश पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रहेंगे। आयोजन में आमंत्रित अतिथि मुकामसिंह किराडे वरिष्ठ भाजपा नेता, विशिष्ट आमंत्रित अतिथि ओम सोनी भाजपा अध्यक्ष बड़वानी की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होने जा रहा हैं।

कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष विक्रम सेन ने रूपरेखा बताई

भारतीय पत्रकार संघ AIJ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उक्त कार्यक्रम के आयोजक विक्रम सेन ने बताया कि अलीराजपुर में श्री पवन पुत्र व्यायामशाला है जिसकी स्थापना 55 वर्ष पहले मेरे पिताजी ने की थी। और इस आयोजन में लगभग 500 खिलाड़ियों की भागीदारी होगी। अभी तक 300 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और इस आयोजन का प्रचार प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। इस आयोजन में 11 लाख रुपए के नगद राशि और उपहार खिलाड़ियों वितरण की जाएंगे। हमने सैकड़ों जिम और व्यायामशाला में उक्त कार्यक्रम के पोस्टर भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अलीराजपुर क्षेत्र के 100 से अधिक रूम और कई होटल, सामाजिक धर्मशालाएं, जमात खाने बुक की जा चुके हैं और शहर के सामाजिक कार्यकर्ता भी उक्त मौके पर सहयोग दे रहे हैं। जिसमें कई होटल्स वीआईपी कैटेगरी के भी रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है और कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक इस ऐतिहासिक आयोजन का आनंद लेंगे।

उक्त कार्यक्रम के आयोजक विक्रम सेन अध्यक्ष, नागर सिंह चौहान संरक्षक, विशाल रावत संरक्षक, संतोष मकू पोरवाल मार्गदर्शक, किशोर शाह संयोजक, भादू पचाया संयोजक आदि है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button