नगर की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा – अजय पाटीदार, नपा अध्यक्ष

नगर पालिका मनावर में निर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने किया पदभार ग्रहण
मनावर : (मप्र.) मनावर नगर पालिका परिषद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा पार्षद गणों ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सचिन पांडे के नेतृत्व में सभी जनप्रतिनिधियों को पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया था। एवं बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवागत अध्यक्ष अजय पाटीदार, उपाध्यक्ष रेणुका नवीन शर्मा एवं सभी पार्षद गण नारायण सोनी, कैलाश राठौड़, लोकेश मुकाती, रुपेश नेता, मांगीलाल सांवले, ऋतु मुकेश पाटीदार, ममता नामदेव, पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, गोलू दरबार, सीएमओ प्रदीप कुमार शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश चंद्र खटोड़, आकेश नौलखा एवं गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता तथा मीडिया कर्मी आदि विशेषकर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार ने कहा कि मैं भाजपा पार्टी एवं निर्वाचित पार्षदों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिए मुझे चुना और मैं नगर की लोकप्रिय जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं, नगर और नगर के नागरिकों की हर समस्या को मैं स्वयं की निगरानी में उसका निराकरण करने के संपूर्ण प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझ पर भरोसा किया और पार्टी को विजय बनाया, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि नगर की जनता नगर पालिका के कार्यों से संतुष्ट रहें। उन्होंने बताया कि नगर में अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाएगा।

वही नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे ने आगामी 25 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी और नगरपालिका के नेतृत्व में होने वाले `मेगा समाधान शिविर` के बारे में बताते हुए कहा कि हमने प्रथम समस्याओं को लेकर समाधान का आयोजन रखा है जिसमें जनता अपने मुद्दों और शिकायतों को लेकर नगरपालिका पहुंचेगी, जिससे हमें यह पता चल सके कि नगर में किन किन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है लोग किन समस्याओं को लेकर जनता परेशान हैं। उसके आधार पर रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा और सभी शिकायतों का निराकरण करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त हम नगर की जनता के लिए एक टोल फ्री नंबर का भी प्रबंध कर रहे हैं, जिस पर एक व्यक्ति की स्थाई ड्यूटी लगाई जाएगी। जिस पर जनता की हर समस्या शिकायत दर्ज कर उसके निराकरण होने तक का दायित्व हमारा रहेगा।

इस अवसर पर मनावर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश सेन, संरक्षक इकबाल मंसूरी, सचिव नीलेश जैन, योगेश जख्मी, शकील खान, कोशीक पंडित आदि पत्रकारों ने निर्वाचित पार्षद और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को पुष्प माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
