कांग्रेस नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में निर्वाचित कांग्रेस पार्षद सीएमओ प्रदीप शर्मा से मिले, वही पार्षदों का स्वागत सम्मान किया

मनावर : (मप्र.) आज दोपहर नगर के नपा चुनाव में निर्वाचित हुए कांग्रेस के पार्षद गण नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी के नेतृत्व में नगर पालिका मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा से मुलाकात की। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी ने सभी जीते हुए कांग्रेस पार्षदों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर पार्षद लक्ष्मी जाट ने सीएमओ श्री शर्मा से कहा कि पिछले दिनों नगर पालिका में कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि डाली गई है। इस राशि का उपयोग निष्पक्ष रुप से नगर के सभी वार्डों में किया जाना चाहिए। वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद मनोज सवनेर ने सीएमओ को बताया कि मौजूदा कर्मचारी पार्षदों के कहने पर वार्ड में स्वच्छता, पानी व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था तथा नपा संबंधित कार्यों की सभी व्यवस्था पर ध्यान दें।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी ने बताया कि नगर में कांग्रेस पार्टी के छह पार्षद विजय हुए हैं। आज हमने नगरपालिका के मुख्य अधिकारी प्रदीप शर्मा से मुलाकात की और कहा की आगामी दिनों में निष्पक्ष होकर सभी वार्डों के लिए कार्य किए जाने तथा नपा संबंधित मिलने वाली समस्त योजनाओं और नप अंतर्गत कार्यों का लाभ नगर की हर जनता को मिलना चाहिए।
इस अवसर पर मनावर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश सेन ने सभी उपस्थित पार्षदों को प्रशंसा पत्र भी भेंट किए। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी, मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल, पार्षद गणों में रेखा मकवाने, लक्ष्मी जाट, मनोज सवनेर, अनिता सिंघारे एवं कांग्रेस नेता सलीम खान, ऋषभ किमती, आशीष साद, जय मित्तल, नीधी जाट, राहुल वर्मा सहित कई नेता मौजूद थे।