Breaking News

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने औपचारिक रूप से संभाली नगर परिषद धरमपुरी की कमान

धरमपुरी : (शाहनवाज शेख) नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष  श्रीमति निक्की डॉ जियाउल हक और नव निर्वाचित उपाध्यक्ष श्री मति बसंती विक्रम वर्मा, पार्षद इरफान मलिक, पार्षद प्रतिनिधि बाबू खान, पार्षद प्रतिनिधि आशिक जमादार, पार्षद प्रतिनिधि अकील जमादार, पार्षद प्रतिनिधि अकबर खान, पार्षद प्रतिनिधि सुनील भाव एवं सभी पार्षद गण ने पदभार ग्रहण कर दोपहर चार बजे नगर परिषद पुनर्वास में उनके द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाउल ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे नगर की जो भी समस्या होंगी में ओर मेरे सभी साथी मिलकर नगर की जनता की हर समस्यों क जल्द से जल्द निराकरण करेंगे। सभी धर्मों के लोगों का समानता के साथ कार्य होगा, सब मिलकर नगर की प्रगति और विकास की ओर कदम बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर युवा नेता साबिर भय्यू शेख ने बताया कि नगर का चौमुखी विकास और नगर की जनता के समस्त कार्यों को पूरा करना ही नवीन परिषद का लक्ष्य रहेगा। नगर से लेकर नर्मदा नदी भेट तक सुंदरीकरण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद संबंधित नल, पानी, सड़के, नालिया, स्वच्छता, आवास योजना का लाभ, अटल पेंशन, राशन कार्ड, आधार जैसे मामलों और मुद्दों पर जनता को नप के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे।
        

विधायक प्रतिनिधि कैलाश दवाने ने कहा कि कांग्रेस को बहुमत के साथ विजय बनाकर नगर की जनता ने पार्टी को सम्मान दिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी में कांग्रेस का ही परचम लहराएगा। बहुत ही जल्द विधानसभा के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है जिसके लिए नगर परिषद के बाद अब विधानसभा क्षेत्र की ओर ध्यान आकर्षित किया जा रहा है।
         धार एवं विधानसभा धरमपुरी क्षेत्र के सभी कांग्रेस के वरिष्ट नेता भीम सिंग ठाकुर, युवा नेता साबिर भय्यू शेख, विधायक प्रतिनिधि कैलाश दवाने, धार जिला महामंत्री जावेद खान, युवा नेता अर्पठ विश्वकर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल कांग्रेस, किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस, आईटी सेल कांग्रेस, अजजा/अजा प्रकोष्ठ कांग्रेस, सहित समस्त मोर्चा/विभागो के संगठन पदाधिकारीगण, समस्त कांग्रेस संगठन के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण कांग्रेस से निर्वाचित संस्थाओं के समस्त पद कांग्रेस के सभी अधिकारी गण, धरमपुरी में शामिल होकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदो को पद ग्रहण करवाया।
      

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button