छात्रावास में हुए कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा बालिकाओं को विशेष प्रकार के सेनेटरी पेड वितरित किये

मनावर : (शाहनवाज शेख) आदित्य बिरला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सीमेंट निर्माण के क्षेत्र मे देश में एक प्रतिष्ठित एवं अग्रणीय स्थान रखती है। समूह के सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों का मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन आदित्य बिरला सेंटर फार कम्युनिटी इनिशिएटिव एवं रूरल डवलपमेंट की चेयरमेन पद्मभूषण श्रीमति राजश्री बिरला के द्वारा किया जाता है। धार सीमेंट वर्क्स, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की एक इकाई है, जो सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन एवं ग्रामवासियों के उत्थानात्मक कार्यो के लिए कटिबद्ध है। अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विकास के कार्य निरंतर कर रही है। इसी तारतम्य मे महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 3 मार्च 2023 को जूनियर बालिका छात्रावास मे आयोजित किया गया जिसमे लगभग 120 बालिकाओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमति वाणी छाबडा अध्यक्षा ओमकारा महिला क्लब, श्रीमति प्रकाशी सिंह, श्रीमति दिपिका जोशी एवं डॉ. कल्पना पाटीदार उपस्थित रही। श्रीमति छाबडा ने अपने उद्बोधन मे उपस्थित बालिकाओं को माहवारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे विस्तार से बताया। इसी के साथ साथ कंपनी द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं माहवारी के क्षेत्र में किये गये कार्यो की जानकारी भी दी। कार्यक्रम मे डॉ कल्पना पाटीदार ने बालिकाओं को पोषण संबधी एवं माहवारी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम में बालिकाओं को एक विशेष प्रकार के सेनेटरी पैड के बारे में बताया। इस पैड को बनाने मे एक विशेष प्रकार का कपडा जो कि बांस के चारकोल से बनाया जाता है, को प्रयोग में लाया जाता है। इन पैडस् को स्वयं सहायता समूहों एवं ओमकारा महिला क्लब के सदस्यों द्वारा प्रवीणलता संस्थान जयपुर के मार्गदर्शन मे बनाया जा रहा है। इन विशेष प्रकार के दो पैडस् की कीमत लगभग रू.300/- होती है। इस कार्यक्रम मे लगभग 90 बालिकाओं को यह पैडस् निःशुल्क वितरित किये गये।

इस अनुपम कार्य की प्रेरणा एवं स्वीकृति विजय छाबड़ा द्वारा धार सीमेंट वर्क्स टोंकी के इकाई प्रमुख, दी गई। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन मनीष दिक्षित ने किया एवं इसमे सी. एस. आर की टीम के सदस्यों सुखलाल वास्केल ने तत्परता दिखाई एवं सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन सी. एस. आर के प्रवीण घोटकर ने किया।