दिल्ली के पुर्व विधायक विजय जौली की सीएम शिवराज सिंह के शिष्टचार भेट

भोपाल : (मप्र.) “मामा” के नाम से प्रसिद्ध शिवराज सिंह सरकार ने मध्य प्रदेश में मुख़्यमंत्री लाडली बहना योजना आरम्भ करा महिलाओ के बैंक खातों में 1000 रूपए जमा कर उनकी सहायता करने का सरकारी निर्णय लिया है। जिसे वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ जौली ने सहरानीय बताया।
इसके साथ ही इंदौर में वैश्विक निवेशक समिट में 15,42,000 करोड़ रूपए के मध्य प्रदेश में निवेश की खबर को डॉ जौली ने भाजपा मध्य प्रदेश सरकार के मुख़्यमंत्री की बड़ी उपालब्धि बताया।
प्रदेश के सफल विकास के लिए 12 नए उद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, दो नए आई.टी पार्क एवं वर्तमान के 16 उद्योगिक क्षेत्रों में 2,400 करोड़ के लागत से और अधिक सुविधाओं देने के निर्णय को डॉ जौली ने ऐतिहासिक कहा।
इन सब योजनाओं से मध्यप्रदेश का विकास होगा एवं जनता को लाभ होगा।
ज्ञात हो कि डॉ विजय जोली दिल्ली के पूर्व विधायक होने के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं।