एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की महिला उद्यमी को किया सम्मानित, आईपीएस अभिषेक आनंद की गरिमामय उपस्थिति रही

उज्जैन : (मप्र.) शहर के मध्य स्थित एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में बंधन गार्डेन में एक वर्कशॉप का अयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का सम्मान पुपमाला, मोमेंटो के साथ प्रोत्साहन का सर्टिफिकेट दे कर किया गया।
वर्कशॉप में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हुए, जिन्होंने नृत्य, ड्रामा और कला कोशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस अभिषेक आनंद एवं अध्यक्षता समाज सेवी जावेद डिप्टी द्वारा की गई। जिनके द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण और उनको मिलने वाले कानूनी अधिकारों और पुलिस प्रशासन द्वारा दी जा रही सहायताओं के बारे में बताया।

वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं की जानकारी जानता तक नि:शुल्क पहूंचाना, नवीन बजट के प्रति योजनाओं से आवाम को जागरूक करने किया गया। एटीसी सेंटर द्वारा गरीब व जरूरत मंद बच्चों को नि: शुल्क कोचिंग, महिलाओं के लिए साप्ताहिक फ्री इंग्लिश, पी.डी व इंटरव्यू स्किल्स को सीखने जैसे कोर्स समय समय पर चलाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन फरहानाज खान और गुलनाज खान ने किया, संचालिका फरहानाज खान ने woman Indian Chamber Of Commerce का मध्य प्रदेश से मेंबर होने के नाते महिलाओं पर केंद्रित इस प्रोग्राम अयोजन किया। जिसमें अल्पाइन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी की MBA डिपार्टमेंट की HOD डॉ पायल शर्मा, आरपीएस इंस्टीट्यूट से वंशिखा परमार, कालीदास कॉलेज की प्रिंसिपल, सीटी केबल से राखी मेम, माही ब्यूटी पार्लर की संचालिका, योगा सेंटर संचालिका आरती सोनी, यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित डॉ. उजमा चौधरी और विभिन्न क्षेत्रों में अपना व्यवसाय करने वाली महिला उद्यमी सम्मानित की गई।

इनके अतिरिक्त नदीम इकबाल, शाहीन मुजीब सुपारी (पार्षद), श्रीमति साधना धाकड़ भी मौजूद रहे और महिला प्रोत्साहन को सराहा।