Breaking News

श्री गजानंद महाराज के जन्मोत्सव एवं नशा मुक्त कार्यक्रम में बालीपुर धाम पहुंचे सीएम श्री चौहान

मनावर : मप्र। (शाहनवाज शेख) मनावर तहसील के ग्राम बालीपुर धाम में मां अंबिका आश्रम में चल रहे श्री गजानन महाराज के 103वें जन्मोत्सव के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं दर्शन करने बालीपुर धाम पहुंचे। इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव, धार जिले के प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी, सांसद छतरसिंह दरबार, सुमेर सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री रंजना बघेल,भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, जिलाध्यक्ष राजीव यादव, जिला जनपद अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि दर्शन का लाभ लेने बाबा के आश्रम उपस्थित हुए। बालीपुर धाम परिसर में इस अवसर पर वृहद नशा मुक्ति शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों लोगों की उपस्थिति में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नशे से मुक्त रहने की शपथ ग्रहण करवाई।

सीएम शिवराज सिंह अलीराजपुर में हुए कार्यक्रम के बाद मनावर तहसील के बालीपुर धाम पहुंचे। श्री चौहान ने सर्वप्रथम बालीपुर धाम पहुंचकर श्री गजानंद महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान व बालीपुर धाम के संत योगेश जी महाराज भी मौजूद रहे। आश्रम के बाहर भगोरिया पर्व और जन्मोत्सव के अवसर पर आदिवासी युवती एवं महिलाओं ने परंपरागत तरीके से वेशभूषा पहनकर आदिवासी गीतों पर नृत्य भी किया। इस तरह बाबा के जन्मोत्सव की धूम रही। मंच से सीएम शिवराज सिंह ने कहा यह बालीपुर धाम अद्भुत स्थल है। मैं यहां आकर धन्य हो गया हूं और प्रदेश के लाखों लोगों पर गुरुदेव का आशीर्वाद है। गुरुदेव के चरणों में प्रणाम करते हुए एक संदेश आपको देना चाहता हूं की, आज यहां नशा मुक्ति का अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि जो काम सरकार नहीं कर सकती वह काम संत करके दिखा देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के नाते आज यहां नही आया हु। मैं गुरु के शिष्य होने के नाते यहां आया हु। अगर मेरा छोटा सा भी योगदान यहां होता है तो मैं अपने आप को धन्य समझूंगा।

उन्होंने नशे के बारे में बताते हुए कहा कि नशा परिवार को तोड़ने का कार्य करता है, लोगों का शरीर शारीरिक रूप से खराब हो जाता है। नशे में व्यक्ति परिवार, मित्रों और अन्य को विवाद करता है। यू कहा जाए कि नशे से हर प्रकार का नुकसान ही है। उन्होंने कहा कि अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों के साथ भी सख्ती के साथ निपटा जाएगा, ऐसी दशा में वाहन संचालन करने वाले व्यक्ति का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि नशा विनाश का रूप है और कई दुर्घटना नशे के कारण भी होती है। इसके साथ उन्होंने हजारों लोगों को नशे से मुक्त रहने की शपथ दिलाई। “हम यह शपथ लेते हैं कि हम परिवार, दोस्त सभी को नशा मुक्त बनाएंगे। परिवर्तन से ही जीवन में बदलाव आता है इसलिए आओ मिलकर अपने मध्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें, में प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं अपने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।“

उन्होंने कहा की हमने बेटियो के लिए कई योजनाएं निकाली, जिनका लाभ भी प्रदेश की बेटियो को मिल रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना भी उसी में से एक है। पुलिस की भर्ती में भी हमने 30 प्रतिशत रिजर्व दिया है। हमने बहने को सशक्त बनाने के लिए पात्रता वाली बहनों को 12 हजार रुपए सालाना डालने का निर्णय किया है। 25 मार्च से आवेदन भरना शुरू हो चुके है।

बायपास का सर्वे करवा कर जल्द बनवाने शुरुआत करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे क्षेत्र की समस्याओं के कई पत्र प्राप्त हुए। जिसमें प्रमुख रूप से नगर के बाईपास की समस्या दर्शाई गई है। इस विषय पर हम जल्द ही नगर के बाईपास का सर्वे कार्य शुरू करेंगे। जिससे नगर के नागरिकों को भारी वाहनों का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह अपने वैकल्पिक मार्ग से होकर नगर के एक छोर से दूसरी ओर जाएंगे।

कार्यक्रम में एक लाख से अधिक व्यक्तियों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। जिसमें लाखों लोगों ने दर्शन के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की। जन्मोत्सव एवं नशा मुक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सफल एवं व्यवस्थाओं को बनाए रखने और सुचारू रूप से यातायात संचालित करने के लिए जिले का प्रशानिक अमला दल बल के साथ बालीपुर धाम के चारों तैनात रहा। जिसमे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एसडीएम मनावर भूपेंद्र सिंह रावत, एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी नीरज कुमार बिरथरे, तहसीलदार आरसी खतेड़िया सहित सैकड़ों अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button