Breaking News

जलस्तर कम होने पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया

धरमपुरी, मप्र। नगर के समीप ग्राम गुलाटी में पीने के पानी की सप्लाई देने वाले फिल्टर प्लांट पर जलस्तर कम होने की सूचना मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाउल हक, पार्षद इरफान मलिक तथा सीएमओ शर्मा ने वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ हक ने कहां की आगामी महीनों में गर्मी का प्रकोप रहेगा, ऐसे में नगर और क्षेत्रवासियों को पीने की पानी की समस्या न हो जिसको लेकर योजना बनाकर कार्य किया जाएगा, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस वाटर सप्लाई के कार्य को निरंतर सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अन्य सुविधाएं और उपकरण बढ़ाने की आवश्यकता होने पर नगर परिषद पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदा नदी होने से पूरी विधानसभा को पानी की कोई कमी नहीं रहती, नर्मदा नदी क्षेत्रवासियों के लिए जीवनदायिनी के रूप में बह रही है। लेकिन पीने के पानी को वाटर फिल्टर द्वारा सप्लाई देने में होने वाली कठिनाइयों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य रहेगा कि नगर जनता नई परिषद से संतुष्ट रहें। उनके नगर परिषद संबंधित समस्त कार्यों को समय पर पूरा करना और कार्यपालिका में संयम समानता बनी रहे को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

ज्ञात हो की नगर में कांग्रेस पार्टी की नई परिषद बनी है, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने निक्की डॉक्टर जियाउल हक को नगर प्रथम नागरिक चुना था। अब नवागत अध्यक्ष और प्रतिनिधि तथा नई परिषद को नगर में चौमुखी विकास और स्वच्छता तथा नगर की लोकप्रिय जनता की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर समय पर उनका निवारण कर बुद्धिजीवी व्यक्ति का परिचय देना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button