Breaking News

सड़क हादसा : तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने पिकअप को मारी टक्कर, इस दौरान पिकअप वाहन पुल के नीचे जा गिरा

मनावर : (मप्र.) आज दोपहर के तड़के मनावर तहसील के ग्राम पंचायत बाकानेर स्थित बायपास पर बने नदी के पुल पर तेज रफ्तार से आ रहे खाली ट्रेलर और पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में पिकअप वाहन पुल के नीचे जा गिरा। इस दौरान पिकअप न. MP 09 GG 9381 में बैठे चालक और अन्य एक दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए, वही ट्रेलर न. GJ 12 BT 0703 के चालक को भी कई चोटे आई।

मनावर थाना अंतर्गत बाकानेर चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को तुरंत बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को बड़वानी और इंदौर रेफर किया।

उक्त ट्रेलर रिद्धि इंफ्रा ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है जो खलघाट की ओर से मनावर आ रहा था तथा पिकअप बाकानेर से खलघाट की ओर जा रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार आ रहे ट्रेलर ने पुल पर अनियंत्रित होकर पिकअप को टक्कर मारी, जिससे कारण पिकअप वाहन पुल के नीचे जा गिरा। दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के नाम संजय पिता मांगीलाल निवासी लुण्हेरा बुजुर्ग (पिकअप चालक) एवं बहादुर निवासी लुण्हेरा बुजुर्ग है। तथा ट्रेलर चालक का नाम हरजी राम पिता लुल्ला राम निवासी बाड़मेर राजस्थान बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद नदी के पुल पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, दुर्घटना देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर को बीच सड़क से हटाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस मौके पर मौजूद है और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि मनावर खलघाट स्टेट हाईवे नंबर 38 पर लगातार दिन प्रतिदिन यातायात बढ़ने लगा है। फिलहाल मनावर से ग्राम टवलाई तक कुछ हिस्सों में सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन बढ़ते यातायात को देखते हुए खलघाट से अलीराजपुर फोर लाइन बनाने तथा हर गांव और नगर में बाईपास का निर्माण करने की मांग लगातार की जा रही है। परंतु इस दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में अभी तक बाईपास रिंग रोड का कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। बीते दिनों बालीपुर धाम में बाबा के जन्म उत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी मंच से मनावर में बाईपास बनाने के लिए सर्वे का कार्य शुरू करने की बात की थी। इसी मार्ग पर 20 फरवरी को मनावर से इंदौर जाने वाली वर्मा बस द्वारा भी एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान एक बाइक चालक को टक्कर मार दी थी, जिसने बाइक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी एवं गुस्साई भीड़ ने बस में आग भी लगा दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button