Breaking News
आशा रानी बनी कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड की निर्विरोध डायरेक्टर

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़ फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद। शमसाबाद ब्लॉक क्षेत्र के रजलामाई और सिकंदरपुर महमूद से कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड से जिला पंचायत सदस्य कुंवर जीत सिंह की माता श्रीमती आशा रानी को रजलामई सिकंदरपुर क्षेत्र से निर्विरोध डायरेक्टर चुना गया।